Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़CSA Awards full List Quinton de kock named ODI player of the year after 4 centuries in 2023 World Cup

CSA Awards Full List: क्विंटन डिकॉक, मार्को यैनसन, रीजा हेंड्रिक्स की बल्ले-बल्ले, केशव महाराज को भी मिला खास अवॉर्ड

क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने सीएसए अवॉर्ड्स 2024 का ऐलान कर दिया है। क्विंटन डिकॉक को वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। डिकॉक ने 2023 वर्ल्ड कप में चार शतक ठोके थे। केशव महाराज को भी एक खास अवॉर्ड से नवाजा गया। वहीं टी20 प्लेयर ऑफ द ईयर रीजा हेंड्रिक्स को चुना गया।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 6 Sep 2024 03:23 PM
share Share

क्रिकेट साउथ अफ्रीका (सीएसए) ने 2024 अवॉर्ड्स का ऐलान कर दिया है। गुरुवार रात को सीएसए अवॉर्ड्स की घोषणा की गई, जिसमें साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक को ODI प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। 2023 वर्ल्ड कप, जो भारत में खेला गया था, वहां डिकॉक ने चार शतक लगाए थे। साल 2023-24 में इस फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन के लिए डिकॉक को यह अवॉर्ड दिया गया। मेंस क्रिकेट में जहां अलग-अलग खिलाड़ियों को अवॉर्ड मिले, वहीं वुमेंस क्रिकेट में लॉरा वॉलवार्ट का जलवा ज्यादा छाया रहा। 

CSA अवॉर्ड्स मेंस क्रिकेट में

इंटरनेशनल मेंस न्यूकमर ऑफ द ईयरः डेविड बेडिंघम

टी20 प्लेयर ऑफ द ईयरः रीजा हेंड्रिक्स

वनडे प्लेयर ऑफ द ईयरः क्विंटन डिकॉक

टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयरः डेविड बेडिंघम

प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयरः केशव महाराज

प्लेयर ऑफ द ईयरः मार्को यैनसन

CSA अवॉर्ड्स वुमेंस क्रिकेट में

बेस्ट बॉल फेंकने का अवॉर्डः मरिजान कैप (ऑस्ट्रेलिया वर्सेस साउथ अफ्रीका 2nd ODI में बेथ मूने के खिलाफ फेंकी गई गेंद)

फैन्स प्लेयर ऑफ द ईयरः लॉरा वॉलवार्ट

इंटरनेशनल वुमेंस न्यूकमर ऑफ द ईयरः एलिज मरी मार्क्स

टी20 प्लेयर ऑफ द ईयरः लॉरा वॉलवार्ट

वनडे प्लेयर ऑफ द ईयरः लॉरा वॉलवार्ट

प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयरः लॉरा वॉलवार्ट

प्लेयर ऑफ द ईयरः लॉरा वॉलवार्ट

1 मई 2023 से लेकर 30 अप्रैल 2024 के बीच खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर ये अवॉर्ड्स दिए गए हैं। मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में दमदार प्रदर्शन करने वाले साउथ अफ्रीका क्रिकेटरों को इस अवॉर्ड्स में नहीं रखा गया है। उनका प्रदर्शन अगले साल के सीएसए अवॉर्ड्स में कंसीडर किया जाएगा। मार्को यैनसन को अपने शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है। इस दौरान उन्होंने 2023 वर्ल्ड कप में 17 विकेट भी चटकाए थे। इसके अलावा इंडिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में भी उनका प्रदर्शन जबर्दस्त रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें