Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Confirmed Virat Kohli will be RCB Captain Why Akash Chopra Gives Big Statement also Tells the Last 10 years story

कंफर्म कोहली बनेंगे RCB के कप्तान...आकाश चोपड़ा की बात में क्यों है दम? 10 साल वाली कहानी भी बताई

  • आकाश चोपड़ा का मानना है कि विराट कोहली ही आरसीबी के दोबारा कप्तान बनेंगे। कोहली ने आईपीएल 2021 तक आरसीबी की कप्तानी की है। वह आईपीएल की शुरुआत से आरसीबी का हिस्सा हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 1 Dec 2024 10:45 AM
share Share
Follow Us on

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन समाप्त होने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के नए कप्तान को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है। आरसीबी ने ऑक्शन से पहले फाफ डुप्लेसी को रिलीज कर दिया था, जिन्होंने आईपीएल 2022 से 2024 तक फ्रेंचाइजी की कमान संभाली। डुप्लेसी के जाने के बाद भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के फिर से आरसीबी का कप्तान बनने की प्रबल संभावना है। कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी की कप्तानी कर चुके हैं। वह 2008 में आईपीएल की शुरुआत से ही आरसीबी का हिस्सा हैं। भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा का मानना है कि अब कंफर्म हो गया कि कोहली ही आरसीबी के कप्तान बनेंगे। उन्होंने इसकी दमदार वजह बताई है।

'विराट कोहली फिर होंगे कप्तान'

आकाश ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''अब तो कंफर्म हो गया ना कि कोहली ही होंगे कप्तान। आरसीबी ने ऋषभ पंत और केएल राहुल को नहीं लिया, जो कप्तानी के कैंडिडेट थे। पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी को भी नहीं लिया। जब कोई लिया ही नहीं तो शायद आरसीबी ने मन बना लिया है कि हम वापस कोहली के पास जा रहे हैं। कोहली दोबारा इस टीम के कप्तान बनेंगे। पर टीम कैसी बनाई है। आरसीबी ने सोचा जो हमारे पास रहा है, उसे नीलमाी में दोबारा लेना ही नहीं है। ऑलमोस्ट उस कसम के साथ आए थे कि जिन्हें रिटेन किया, उनके अलावा किसी को नहीं लेंगे। राइट-टू-मैच (आरटीएम) कार्ड का इस्तेमाल तो विल जैक्स के लिए भी नहीं किया।''

यह भी पढ़ें- विराट कोहली से ये चीज सीखने की जरूरत..स्टीव स्मिथ समेत दो प्लेयर को रिकी पोंटिंग ने दिया 'ज्ञान'

ये है RCB की 10 साल से कहानी

पूर्व क्रिकेटर ने आगे कहा, ''आरसीबी में एक और गौर करने वाली चीज है, जो पिछले 8-10 साल की कहानी है। टीम में विराट कोहली होते हैं एक हाई-प्रोफाइल इंडियन बल्लेबाज। उसके बाद आरसीबी उस प्रोफाइल का कोई भी इंडियन बैटर अपने पास नहीं रखती। कई बार तो रख नहीं पाते हैं। जब अवेलेबल ही नहीं है तो कैसे रखोगे। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे प्लेयर ऑक्शन में कहां मिलते हैं? जो नीलामी में नहीं आता, उसे कैसे खरीदें? हालांकि, इस बार ऑक्शन में मौका था लेकिन नहीं लिया। आरसीबी कोशिश करती है कोहली के इर्द-गिर्द और साथ की प्रोफाइलिंग का इंडियन बैटर भी टीम में नहीं चाहिए। उस फिलॉसफी को फ्रेंचाइजी ने इस बार भी कायम रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें