भारत छोड़ सकते हैं विराट कोहली, अनुष्का, वामिका-आकाय के साथ यहां होंगे शिफ्ट; कोच ने किया कंफर्म
- अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली अपने परिवार के साथ लंदन शिफ्ट होने वाले हैं। उनके बचपन के कोच राजकुमार ने बताया है कि कोहली जल्द ही भारत छोड़ने वाले हैं और बच्चों के साथ लंदन में रहेंगे।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हैं। गुरुवार को भारतीय टीम ब्रिसबेन से मेलबर्न के लिए रवाना हो गई है। इस दौरान कोहली एयरपोर्ट पर काफी गुस्से में नजर आए। दरअसल वहां मौजूद कैमरामैन कोहली के परिवार की तस्वीर निकाल रहे थे, जिसकी वजह से वह नाराज दिखे और फोटो ना खींचने के लिए कहा। इस बीच विराट कोहली के बचपन के कोच राजकुमार शर्मा ने बताया है कि कोहली जल्द ही अपने परिवार के साथ लंदन शिफ्ट हो सकते हैं।
राजकुमार शर्मा के मुताबिक कोहली ने रिटायरमेंट के बाद लंदन में ही बसने का प्लान बनाया हुआ है। पिछले कुछ सालों से कोहली लंदन में काफी नजर आए हैं। वहीं उनके बेटे का जन्म भी उसी शहर में फरवरी में हुआ है। कोहली-अनुष्का के पास लंदन में एक संपत्ति है और शिफ्ट होने के बाद वे शायद वहीं रहेंगे।
राजकुमार शर्मा ने दैनिक जागरण से कहा, ''हां, विराट कोहली अपने बच्चों और पत्नी के साथ लंदन शिफ्ट होने का प्लान बना रहे हैं। वह भारत छोड़ रहे हैं और जल्द ही शिफ्ट करेंगे। हालांकि, अभी कोहली क्रिकेट के अलावा अपना ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ बिता रहे हैं।"
उन्होंने आगे कहा, ‘’विराट अब भी काफी फिट है और अभी रिटायरमेंट वाली उम्र नहीं है। मुझे विश्वास है कि वह पांच साल और खेलेगा। विराट कोहली 2027 विश्व कप में खेलते हुए नजर आएगा।''
कोहली और उनका परिवार इस साल ज्यादातर समय लंदन में ही रहा। बच्चे के जन्म के बाद कोहली जून में भारत के टी20 विश्व कप जीतने के बाद लौटे। हालांकि जुलाई में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में वापसी की। इसके बाद वह अगस्त तक परिवार के साथ रहे। फिर वह भारत आए और बांग्लादेश-न्यूजीलैंड के खिलआफ टेस्ट सीरीज खेला। न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद कोहली और उनका परिवार भारत में ही था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।