Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cheteshwar Pujara smashed 18th double century in first class Cricket becomes 4th cricketer to do so

चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ठोकी एक और डबल सेंचुरी, इस मामले में बने दुनिया के चौथे क्रिकेटर

  • चेतेश्वर पुजारा ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक और डबल सेंचुरी ठोक दी। वे दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने 18 या इससे ज्यादा दोहरे शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़े हैं। सबसे ज्यादा 37 बार डॉन ब्रैडमैन दोहरा शतक जड़ा था।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 21 Oct 2024 04:36 PM
share Share
Follow Us on

चेतेश्वर पुजारा भले ही इस समय भारतीय टेस्ट टीम से दूर हैं, लेकिन वे रेड बॉल क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं। इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेलने के बाद चेतेश्वर पुजारा अब रणजी ट्रॉफी खेल रहे हैं। पहले मैच में तमिलनाडु के खिलाफ भले ही उनका बल्ला नहीं चला, लेकिन दूसरे ही मैच में अपने शतक को दोहरे शतक में तब्दील कर दिया। इसी के साथ उन्होंने एक इतिहास भी रच दिया। वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 18 या इससे ज्यादा शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे क्रिकेटर बन गए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा दोहरे शतकों का रिकॉर्ड वे पहले ही अपने नाम कर चुके हैं।

रणजी ट्रॉफी 2024-25 सीजन में चेतेश्वर पुजारा ने 348 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये उनका 18वां दोहरा शतक है। आज ही उन्होंने शतक भी पूरा किया था, जो उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 66वां शतक था। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनसे ज्यादा दोहरे शतक सिर्फ सर डॉन ब्रैडमैन (37), वैली हैमंड (36) और पैट्सी हेंड्रेन (22) ने जड़े हैं। पुजारा ने हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश को पीछे छोड़ दिया है। इन दोनों दिग्गज बल्लेबाजों ने रेड बॉल क्रिकेट में 17-17 दोहरे शतक जड़े हैं, जबकि पुजारा के दोहरे शतकों की संख्या 18 हो गई है।

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरे शतक

37 - डॉन ब्रैडमैन

36 - वैली हैमंड

22 - पैट्सी हेंड्रेन

18 - चेतेश्वर पुजारा

17 - हर्बर्ट सटक्लिफ

17 - मार्क रामप्रकाश

चेतेश्वर पुजारा सबसे ज्यादा दोहरे शतक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में जड़ने वाले चौथे क्रिकेटर बन गए हैं, लेकिन वे भारत के लिए काफी पहले ही ऐसा करने वाले शीर्ष क्रिकेटर बन गए थे। विजय मर्चेंट ने 11 बार दोहरा शतक प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जड़ा था, जबकि 10-10 बार विजय हजारे, सुनील गावस्कर और राहुल द्रविड़ ऐसा कर चुके हैं। पुजारा इन सभी महान खिलाड़ियों को काफी पहले पीछे छोड़ चुके हैं। इस लिस्ट में वसीम जाफर और पारस डोगरा का भी नाम शामिल है, जो 9-9 बार फर्स्ट क्लास क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने में सफल रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें