मैच के बाद धोनी से हुई भूल फिर तुरंत किया ठीक, जानिए पूरा मामला; वीडियो हुआ वायरल
चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी बुधवार को कोलकाता के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेतन साकरिया से हाथ मिलाना भूल गए। जिसके बाद वह वापस लौटे और उनसे मिले।

चेन्नई सुपर किंग्स ने बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर आईपीएल 2025 में तीसरी जीत दर्ज की, जबकि धोनी की कप्तानी में लगातार 4 हार के बाद टीम को जीत नसीब हुई। चेन्नई ने कोलकाता को करीबी मुकाबले में दो विकेट से हराया। मैच खत्म होने के बाद एमएस धोनी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कप्तान धोनी मैच जीतने के बाद खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे हैं, इस दौरान वह सबसे मिलने के बाद सिर्फ एक खिलाड़ी से हाथ मिलाने के वापस लिए जाते हैं, धोनी के इस जेस्चर की हर कोई तारीफ कर रहा है।
फील्ड अंपायर से हाथ मिलाने के बाद एमएस धोनी को याद आया कि उन्होंने एक खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। उन्होंने अंशुल कंबोज को बताया कि वह एक खिलाड़ी से मिलना भूल गए हैं, जिसके बाद वह वापस लौटे और चेतन सकरिया से हाथ मिलाया, जिनसे वह पहले नहीं मिले थे।
इससे पहले एमएस धोनी ने आखिरी ओवर में चेन्नई को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने ईडन गार्डन्स में रसेल के ओवर की पहली गेंद पर छक्का लगाकर चेन्नई की जीत सुनिश्चित की। कप्तान अजिंक्य रहाणे (48), आंद्रे रसेल (38) और मनीष पांडे (नाबाद 36) की पारियों से नाइट राइट राइडर्स ने छह विकेट पर 179 रन बनाए जिसके जवाब में सुपरकिंग्स ने 60 रन पर पांच विकेट गंवाने के बावजूद डेवाल्ड ब्रेविस (52 रन, 25 गेंद, चार छक्के, चार चौके) के अर्धशतक और शिवम दुबे (45 रन, 40 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) के साथ उनकी छठे विकेट की 67 रन की साझेदारी से 19.4 ओवर में आठ विकेट पर 183 रन बनाकर जीत दर्ज की।
सुपरकिंग्स की टीम ने इस जीत के साथ लगातार चार हार के क्रम को तोड़ा जिसके बाद धोनी ने समर्थन के लिए दर्शकों की सराहना की और संकेत दिया कि उनका मौजूदा सत्र खत्म होने के साथ संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है।