Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings can use R Ashwin in a number of ways says Stephen Fleming after pick him in IPL 2025 Mega Auction

आर अश्विन का कैसे इस्तेमाल करेगी चेन्नई सुपर किंग्स? टीम के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बताया प्लान

  • स्टीफन फ्लेमिंग ने रविवार को यहां मेगा नीलामी में रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के बाद कहा कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में इस अनुभवी ऑफस्पिनर का कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है।

Vikash Gaur पीटीआई, जेद्दाMon, 25 Nov 2024 08:15 AM
share Share
Follow Us on

चेन्नई सुपर किंग्स यानी सीएसके ने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में मोटी रकम में खरीदा। सीएसके ने अश्विन पर 9.75 करोड़ रुपये लुटाए। इस पर मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि रविचंद्रन अश्विन को को उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में कई तरह से इस्तेमाल कर सकती है। अश्विन सबसे ज्यादा अनुभवी ऑफस्पिनर आईपीएल में हैं। पांच बार की चैंपियन टीम में यह इस स्टार स्पिनर की घर वापसी है। वे पहले भी इस फ्रेंचाइजी के लिए खेल चुके हैं।

आर अश्विन को नीलामी के शुरुआती दिन चेन्नई सुपर किंग्स ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा। इतनी बड़ी रकम अश्विन के हासिल करने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन सीएसके उनको हर हाल में चाहती थी। सीएसके अपने उन खिलाड़ियों को टीम में जोड़ना चाहती है जिनके कौशल का चेपॉक की पिच पर इस्तेमाल किया जा सके। 2009 में सीएसके के लिए पदार्पण करने वाले अश्विन 2010 और 2011 में टीम के खिताबी अभियान का हिस्सा थे। वह किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स), राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए भी खेल चुके हैं। अश्विन के लिए उनकी पुरानी फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने काफी दम लगाया, लेकिन सीएसके ने बड़ी बोली लगाई। एलएसजी और आरसीबी ने भी थोड़ी दिलचस्पी दिखाई थी।

ये भी पढ़ें:दूसरे दिन बदलेगा IPL नीलामी का प्रोसेस, ऐसे पूरी होगी बचे 493 प्लेयर्स की बोली

टीम के हेड कोच स्टीफ फ्लेमिंग ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘अश्विन के लिए यह घर वापसी जैसा है, लेकिन वह विश्व स्तरीय गेंदबाज हैं। जैसा कि वेंकी (मैसूर) ने कहा, उनका जुड़ाव कीमत के बारे में नहीं है। आप देखते हैं कि कोई टीम में कैसे फिट बैठता है और अश्विन का चेन्नई के साथ भावनात्मक लगाव है इसलिए वह अच्छी तरह फिट हो जाएंगे। वह बेहतरीन स्पिनर हैं और उनके आंकड़े शानदार हैं। वह अपने करियर के अंतिम छोर की ओर हैं, लेकिन उनका अपार अनुभव और बल्लेबाजी का भी अनुभव, मुझे लगता है कि हम उनका कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें