Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Champions Trophy 2025 Team India have huge advantage playing at same ground says Pat Cummins

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस बात का फायदा उठा रही है टीम इंडिया? पैट कमिंस ने खोला राज

इंजर्ड होकर चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर बैठे पैट कमिंस ने टीम इंडिया को लेकर बयान दिया है और दावा किया है कि टीम इंडिया को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है।

पीटीआई नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 01:34 PM
share Share
Follow Us on
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में किस बात का फायदा उठा रही है टीम इंडिया? पैट कमिंस ने खोला राज

इंजर्ड होने की वजह से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर बैठे ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने एक बड़ा दावा टीम इंडिया को लेकर किया है। पैट कमिंस का मानना ​​है कि भारत को दुबई में एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है, जबकि अन्य टीमों को हाइब्रिड मॉडल के अनुसार खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में ग्रुप चरण के अपने मैच पाकिस्तान के विभिन्न स्थानों पर खेलने पड़ रहे हैं। यहां तक कि कुछ टीमों को ट्रेवल करके दुबई भी आना पड़ रहा है। वहीं, टीम इंडिया को ज्यादा परेशानी ट्रेवल को लेकर नहीं करनी पड़ रही, क्योंकि उनको होटल से सीधे स्टेडियम पहुंचना होता है।

भारत ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं का हवाला देते हुए टूर्नामेंट के मेजबान पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट आयोजित करने का फैसला किया गया, जिसके अनुसार भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी। रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम अगर फाइनल में पहुंचती है तो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भी दुबई में खेला जाएगा। फिलहाल के लिए सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने आखिरी लीग मैच से पहले प्रवेश कर लिया है। टीम इंडिया को अपना आखिरी लीग मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड से खेलना है और फिर 4 मार्च को टीम का सेमीफाइनल शेड्यूल है।

ये भी पढ़ें:कट्टरपंथी नेता की फोटो लेकर मैदान पर पहुंचा शख्स, सहम गए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी

पैट कमिंस ने याहू ऑस्ट्रेलिया से कहा, ‘‘यह अच्छा है कि टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन जाहिर तौर पर इससे उन्हें (भारत को) एक ही मैदान पर खेलने का बड़ा फायदा मिलता है। उनकी टीम पहले ही बहुत मजबूत है और उन्हें अपने सभी मैच एक स्थान पर खेलने का स्पष्ट फायदा भी मिल रहा है।’’ भारत ने बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ आसान जीत दर्ज करके सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जो चार मार्च को दुबई में ही खेला जाएगा। अगर टीम इंडिया सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो फिर फाइनल भी इसी मैदान पर आयोजित होगा। पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें