Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Caribbean Premier League 2024 Trinbago Kinght Riders vs Barbados Royals David Miller

TKR ने बनाए 168 रन, 64 रन बनाकर ही जीता बारबाडोस रॉयल्स, पूरन पर भारी पड़े मिलर

कैरेबियन प्रीमियर लीग के नॉकआउट मैच शुरू हो गए हैं। पहले एलिमिनेटर मैच में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को बारबाडोस रॉयल्स ने 9 विकेट से हराकर बाहर कर दिया। निकोलस पूरन पर डेविड मिलर भारी पड़े।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 Oct 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर पहुंच गया है और नॉकआउट मैच शुरू हो चुके हैं। पहले एलिमिनेटर मैच में बारबाडोस रॉयल्स ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को हराकर बाहर का रास्ता दिखा दिया। निकोलस पूरन ने ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की ओर से नॉटआउट 91 रनों की पारी खेली, लेकिन डेविड मिलर की नॉटआउट 50 रनों की पारी उन पर भारी पड़ी। ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में तीन विकेट पर 168 रन बनाए थे, जवाब में बारबाडोस ने 4.2 ओवर में एक विकेट पर 64 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। दरअसल जब 19.1 ओवर ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की पारी के पूरे हुए थे, तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश ने काफी देर मैच नहीं होने दिया। इसके बाद जब मैच शुरू हुआ तो बारबाडोस रॉयल्स को पांच ओवर में 60 रनों का टारगेट मिला। पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक महज चार रन बनाकर आउट हो गए और बैटिंग के लिए डेविड मिलर आए।

मिलर ने 17 गेंदों पर नॉटआउट पचासा ठोककर टीम को जीत दिलाई। दूसरे छोर पर कप्तान रोवमैन पॉवेल आठ गेंद पर नौ रन बनाकर नॉटआउट लौटे। मिलर ने मानो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। मिलर ने तीन चौके और पांच छक्के लगाए। मिलर हालांकि सीपीएल के इतिहास की सबसे तेज फिफ्टी ठोकने से चूक गए। यह रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम दर्ज है, जिन्होंने 2021 में 14 गेंदों पर पचासा ठोका था, दूसरे नंबर पर जेपी डुमिनी हैं, जिन्होंने 2019 में 15 गेंदों पर पचासा ठोका था। मिलर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं। मिलर के अलावा एविन लुइस भी 17 गेंदों पर सीपीएल में पचासा ठोक चुके हैं।

ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बात करें तो इनफॉर्म पूरन ने पांच छक्के और छह चौकों की मदद से 91 रनों की पारी खेली। उनके अलावा और कोई बैटर कुछ खास नहीं कर पाया और अंत में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को इसका खामियाजा भुगतना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें