हमें गौर करना होगा कि...ब्रिस्बेन की हार से भारत ने सीखा ये तगड़ा सबक, कप्तान हरमनप्रीत का छलका दर्द
- कप्तान हरमनप्रीत कौर ने ब्रिस्बेन में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे गंवाने के बाद कहा कि भारत को तगड़ा सबक मिला है। भारतीय टीम पहले मैच में केवल 100 रनों पर सिमट गई थी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज हार के साथ किया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने गुरुवार को पहला मैच 5 विकेट से गंवाया। ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन के मैदान पर 16.2 ओवर में टारगेट किया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यूटेंट जॉर्जिया वोल ने सर्वाधिक 46 रन बनाए। उन्होंने 42 गेंदों की पारी में 6 चौके और एक छक्का मारा। लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम थोड़ी देर के लिए लड़खड़ा गई था, जब तेज गेंदबाज रेणुका सिंह (45 रन देकर तीन विकेट) ने एक ओवर में दो विकेट लिए। छोटा स्कोर बनाने पर कप्तान हरमनप्रीत का दर्द छलका है। हालांकि, उन्होंने साथ ही कहा कि भारत को ब्रिस्बेन की हार से पिच को लेकर तगड़ा सबका मिला है। आठ दिसंबर को दूसरा वनडे इसी मैदान पर होगा।
'हमें इसपर गौर करने की जरूरत'
हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, ''छोटा स्कोर होने के बावजूद हमने आज बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमें यकीन था कि हमारे गेंदबाज विकेट ले सकते हैं। हम पांच विकेट निकालने में सफल रहे। हमारे कुछ बल्लेबाजों को शुरुआत मिली लेकिन हम उसे अंत तक नहीं ले जा पाए। हमें इसपर गौर करने की जरूरत है। साझेदारी और बोर्ड पर अच्छा स्कोर बनाने को लेकर हम विचार करेंगे। यह पहला मैच था और अब हमें मालूम है कि पिच कैसी रहेगी। हमें अगला मैच भी इसी पिच पर खेलना है। अब हमारे पास कुछ स्पष्ट विचार हैं। हम टीम मीटिंग में इन बातों पर चर्चा करेंगे और पॉजिटिव अप्रोच के साथ आगे बढ़ेंगे।'' हरमनप्रीत ने पहले वनडे में 17 रन का योगान दिया। जेमिमा रोड्रिग्स और हरलीन देओल के बल्ले से क्रमश: 23 और 19 रन निकले।
यह भी पढ़ें- क्रिकेट छोड़ना पड़ेगा और...मिताली राज का शादी से क्यों हुआ मोह भंग? पूर्व कप्तान को बहुत चुभा ये सवाल
'प्लान सफल हों तो अच्छा लगता है'
वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कार्यवाहक कप्तान और स्टार ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ ने अपने गेंदबाजों की सराहना की। ताहलिया ने मैच में गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने कहा, ''हमारे लिए सीरीज की अच्छी शुरुआत करना अहम था। मेरा काम आसान रहा क्योंकि गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। फ़ील्डिंग भी शानदार थी। जब प्लान सफल होते हैं तो अच्छा लगता है। इससे ज्यादा खुशी की कोई बात नहीं हो सकती।'' ताहलिया जॉर्जिया वोल ने की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि वोल ने धैर्य और आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत की। डेब्यू पर इस तरह की बल्लेबाजी करना बेहतरीन है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।