Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Cancer ka ilaj Disprin se nhi hota Ex Pakistan Cricketer Basit Ali comes out in support of Rohit Sharma and Virat Kohli

कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से नहीं होता...रोहित-कोहली के सपोर्ट में ये क्या बोल गया पाकिस्तानी दिग्गज?

  • पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने भारतीय क्रिकेट फैंस से रोहित शर्मा और विराट कोहली का सपोर्ट करने की गुजारिश की है। रोहित-विराट न्यूजीलैंड सीरीज में खराब प्रदर्शन को लेकर आलोचना झेल रहे हैं।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 5 Nov 2024 06:46 PM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली आलोचकों के निशाने पर हैं। रोहित ब्रिगेड को तीन मैचों सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा, जिससे भारतीय क्रिकेट फैंस का दिल दूट गया। भारत का पहली बार घर पर तीन टेस्ट की सीरीज में सूपड़ा साफ हुआ। रोहित और विराट कोहली के सपोर्ट में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली आगे आए हैं। उन्होंने भारतीय फैंस से भी दोनों का सपोर्ट करने की गुजारिश की है। बासित ने कहा कि लोगों को चैंपियन प्लेयर्स की आलोचना करते समय उनके पिछले प्रदर्शन को नहीं भूलना चाहिए।

'कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से नहीं होता'

बासित ने मंगलवार को अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''दो या तीन महीने पहले की बात है, जब टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम का मुंबई के मैदान पर जबर्दस्त रिसेप्शन हुआ। उस टाइम क्यों नहीं बोला कि इन्हें तीनों फॉर्मेट से हट जाना चाहिए। माफी के साथ कहना चाहताा हूं कि कैंसर का इलाज डिस्प्रिन से नहीं होता। उसके लिए कीमोथेरेपी की जरूरत होती है। आप लोग उन्हें एक दिन में जीरो बना रहे हो लेकिन पिछली परफॉर्मेंस को भूल जाते हो। भारतीय टीम तो जीत रही थी। मुझसे पूछिए हमारी हालत। पाकिस्तान टीम तो हार रही थी। हम अमेरिका, आयरलैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश से हारे हैं।''

यह भी पढ़ें- विराट के सेंचुरी से जुड़े ये 5 रिकॉर्ड तो देखिए, आप भी कह उठेंगे वाह 'किंग कोहली' वाह!

'भारतीय फैंस थोड़ा जेहन इस्तेमाल करें'

उन्होंने आगे कहा, ''भारतीय फैंस इसलिए गुस्से में हैं क्योंकि टीम 0-3 से हार गई। थोड़ा जेहन इस्तेमाल करें। यही रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टेस्ट सीरीज में रन बनाए। यही विराट कोहली हैं, जिन्होंने अहमदाबाद में 186 बनाए। अब उन्होंने रन नहीं बनाए तो आप बोल रहे हैं। वे इस तरह का दौर पहले भी देख चुके हैं।'' बता दें कि कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज की 6 पारियों में 93 रन बनाए। उन्होंने पहले टेस्ट में 70 रन की पारी खेली थी। वहीं, रोहित ने 6 पारियों में 91 रन जुटाए। उनके बल्ले से भी पहले टेस्ट (52) में अर्धशतक निकला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें