Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brian Lara Predicts Yashasvi Jaiswal to do well on India Tour of Australia Says if you take that sort of strength that

अगर आपके भीतर...यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप होंगे या काटेंगे गर्दा, ब्रायन लारा ने की धांसू भविष्यवाणी

  • ब्रायन लारा ने यशस्वी जायसवाल को लेकर धांसू भविष्यवाणी की है। लारा का मानना है कि भारतीय सलमान बल्लेबाज यशस्वी ऑस्ट्रेलिया में गर्दा काटेंगे। भारत को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Md.Akram भाषाTue, 8 Oct 2024 10:05 PM
share Share

भारत के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को किन्हीं भी हालात में खेलने के लिए सक्षम बताते हुए वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने मंगलवार को कहा कि उन्हें आगामी आस्ट्रेलिया दौरे पर मानसिक तौर पर कुछ सामंजस्य करने होंगे। जायसवाल ने आठ टेस्ट मैचों में 66.35 की औसत से 929 रन बनाएं हैं जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं।

लारा ने इंटरनेशनल मास्टर्स लीग के लांच के मौके पर मीडिया से कहा, ‘‘उसमें किन्हीं भी हालात में खेलने की क्षमता है। मैंने उसे वेस्टइंडीज में देखा है। ऑस्ट्रेलिया की पिचें अलग होंगी लेकिन अगर आपके भीतर इस तरह की क्षमता है तो आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं।’’ उन्होंने कहा , ‘‘मुझे उम्मीद है कि वह अच्छा खेलेगा।’’ उन्होंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में कामयाब होने के लिए जायसवाल को कुछ मानसिक सामंजस्य करने होंगे।

लारा ने कहा , ‘‘सामंजस्य यही है कि आपको खुद पर यह भरोसा रखना होगा कि आप हर हालात में अच्छा खेल सकते हैं। वैसे भारत में अब हालात बदल गए हैं। आईपीएल में इतने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी आ रहे हैं। आपके खिलाड़ियों के पास अलग तरह की स्पर्धा है जो अच्छी बात है। इसलिये मुझे नहीं लगता कि तकनीकी तौर पर बहुत कुछ करने की जरूरत है।’’

यह भी पढे़ं- क्या यशस्वी जायसवाल बनेंगे 2024 के 'टेस्ट किंग', जो रूट को पछाड़ना टेढ़ी खीर

उन्होंने कहा, ‘‘बस घर से दूर जाकर खेलना और आस्ट्रेलिया के खिलाफ उसकी सरजमीं पर खेलना अलग बात है। लेकिन मेरा मानना है कि भारतीय टीम जीतने में सक्षम है।’’ लारा ने बांग्लादेश के खिलाफ वर्षाबाधित कानपुर टेस्ट में आक्रामक खेलकर जीतने के भारतीय टीम के रवैये की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘भारत ने अपने लिये मौका बनाया। मुझे यह देखकर अच्छा लगा कि खेल के लिये ज्यादा समय नहीं मिला लेकिन उसके बावजूद भारत ने इस तरह की बल्लेबाजी करके बांग्लादेश पर दबाव बनाया।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें