Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Brendon mccullum heaps praise on Jos Buttler calls him greatest white ball player England ever had

ब्रेंडन मैकुलम ने की टीम के कप्तान की तारीफ, बोले- वे इंग्लैंड के सबसे महान व्हाइट बॉल प्लेयर हैं

  • हेड कोच ब्रेंडन मैकुलम ने जोस बटलर की जमकर तारीफ की और उन्हें इंग्लैंड का अब तक का सबसे महान व्हाइट बॉल प्लेयर बताया। मैकुलम ने कहा है कि बटलर को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं हैं।

Vikash Gaur एएनआई, लंदनWed, 11 Sep 2024 12:16 PM
share Share

ब्रेंडन मैकुलम को इंग्लैंड की टीम में दोहरी जिम्मेदारी मिल चुकी है। टेस्ट टीम के हेड कोच वे पहले से ही थे और अब व्हाइट बॉल टीम के मुख्य कोच की भूमिका भी निभाते नजर आएंगे। ब्रेंडन मैकुलम का पहला असाइनमेंट जल्द शुरू होने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लैंड को तीन मैचों की टी20 सीरीज और पांच मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जो ब्रेंडन मैकुलम के लिए व्हाइट बॉल के कोच के रूप में पहला असाइनमेंट होगा। इससे पहले उन्होंने टीम के कप्तान जोस बटलर की तारीफ की है और कहा है कि वह इंग्लैंड के सबसे महान व्हाइट बॉल प्लेयर हैं। हालांकि, बटलर चोट के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।

टी20 सीरीज में इंग्लैंड की कप्तानी फिल साल्ट करेंगे, क्योंकि बटलर काफ इंजरी के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी इंजरी वनडे सीरीज से भी उनको बाहर कर सकती है। इस बीच स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने कहा है कि बटलर का करियर अविश्वसनीय रहा है। हेड कोच ने कहा कि 34 वर्षीय बटलर को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है। जोस बटलर की कप्तानी में 2022 में इंग्लैंड की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था। 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में वे सेमीफाइनल तक पहुंचे थे। हालांकि, 2023 का वनडे वर्ल्ड कप उनके लिए अच्छा नहीं रहा था। टीम टॉप 4 में जगह नहीं बना पाई थी।

ये भी पढ़ेंः 99 परसेंट वर्कआउट, 1 परसेंट मस्ती, रोहित शर्मा का यह वीडियो 1000 बार देखेंगे आप

ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "मुझे लगता है कि जोस का करियर अविश्वसनीय रहा है। अगर वह कल रिटायर हो जाते हैं, तो वह यकीनन इंग्लैंड के अब तक के सबसे महान व्हाइट-बॉल प्लेयर माने जाएंगे। उन्हें कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है। मैं चाहता हूं कि वह अगले कुछ सालों में ऐसी जगह पर पहुंच जाएं, जहां वह किसी चीज को डिफेंड करने की कोशिश ना करें। वह बस वहां जाएं और इंग्लैंड के लिए खेलना पसंद करें, व्हाइट-बॉल टीम का नेतृत्व करना पसंद करें और अपने आस-पास की प्रतिभा से सबसे अधिक लाभ उठाने में सक्षम हो जाएं।"

मैकुलम ने कहा कि बटलर को इस दिशा में आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, "उन्हें इस दिशा में आगे बढ़ाना और उनको यह संदेश देना मेरी जिम्मेदारी है। उम्मीद है कि वह जल्द ही अपनी चोटों से उबर जाएंगे। प्राथमिकता चैंपियंस ट्रॉफी होगी, इसलिए हम यह सुनिश्चित करने जा रहे हैं कि वह इसके लिए तैयार हों। इससे हमें उन सभी चीजों पर बातें करने और नई योजना बनाने का समय मिल जाएगा। इसके अलावा उनको ये जानकारी भी रहेगा कि ड्रेसिंग रूम क्या कुछ चल रहा है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें