जसप्रीत बुमराह की इस गेंद का नहीं था ट्रैविस हेड के पास कोई जवाब, बिना खाता खोले हुए आउट- Video
टीम इंडिया के लिए सिरदर्द का पर्यायवाची बन चुके ट्रैविस हेड बॉक्सिंग डे टेस्ट में बिना खाता खोले ही आउट हो गए और इसका पूरा क्रेडिट जसप्रीत बुमराह को जाता है, जिन्होंने उन्हें क्लीन बोल्ड किया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज से शुरू हुए इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास ने जमकर भारतीय गेंदबाजों की खबर ली और 65 गेंदों पर 60 रनों की तेज तर्रार पारी खेली। कोंस्टास ने अपनी पारी के दौरान टीम इंडिया के मौजूदा बेस्ट गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को निशाना बनाया और उनकी गेंद पर जमकर रन भी ठोके। हालांकि कोंस्टास के विकेट के बाद बुमराह ने जबर्दस्त वापसी भी की और उस्मान ख्वाजा समेत ट्रैविस हेड और मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया। बुमराह ने जिस तरह से ट्रैविस हेड को आउट किया, उसका वीडियो एक बार देखकर आपका मन नहीं भरेगा। हेड सात गेंदों पर बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड होकर पवेलियन लौटे।
ऑस्ट्रेलियाई पारी का 67वां ओवर था और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे। स्मिथ ने पहली गेंद पर तीन रन लिए और ट्रैविस हेड की स्ट्राइक आ गई। दूसरी गेंद पर हेड बीट हुए और तीसरी अंदर आती हुई गेंद को उन्होंने छोड़ा और गेंद सीधा जाकर स्टंप्स पर लगी। इस तरह से हेड का विकेट बुमराह के खाते में आया और टीम इंडिया के लिए सिरदर्द का नया पर्यायवाची बन चुके हेड बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।
बुमराह की इस गेंद को हेड अच्छे से जज नहीं कर पाए और इसका खामियाजा उन्हें अपना विकेट गंवाकर भरना पड़ा। रोहित शर्मा की कप्तानी की भी यहां तारीफ करनी पड़ेगी, जो बुमराह को बॉलिंग अटैक में वापस लेकर आए थे और बुमराह ने अपने कप्तान को निराश नहीं किया। बुमराह ने अपने अगले ओवर में मिचेल स्टार्क को भी पवेलियन भेज दिया। हालांकि अगर स्कोरकार्ड पर नजर डालें, तो ऑस्ट्रेलिया फिलहाल काफी मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।