Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Border Gavaskar Trophy Pat Cummins and Mitchell Starc outscore Virat Kohli and Rohit Sharma

विराट-रोहित से ज्यादा रन निकले पैट-मिचेल के बैट से, BGT में इसलिए ही डूबी भारत की लुटिया

अगर आपसे से किसी ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के आगाज से पहले किसी ने कहा होता कि पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क मिलकर विराट कोहली और रोहित शर्मा से ज्यादा रन बनाएंगे, तो यकीन करना मुश्किल होता।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 6 Jan 2025 07:33 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-3 से गंवाई और आखिरकार 10 साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी उठाने का मौका मिल गया। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024-25 बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी कई मायनों में भुला देने वाली रही। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम पहले टेस्ट मैच के बाद से ही हर मैच में बैकफुट पर ही नजर आई। जसप्रीत बुमराह के अलावा टीम में कोई और ऐसा खिलाड़ी नहीं रहा, जिसने पांच के पांच टेस्ट मैचों में पूरे दमखम से प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज पर भले ही 3-1 से कब्जा किया, लेकिन प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड किसी ऑस्ट्रेलियाई को नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह को दिया गया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का एक ऐसा स्टैट है, जो आपको सोच में डाल देगा और यह स्टैट दिखाता है कि आखिर क्यों भारतीय टीम इस टेस्ट सीरीज में जीत की हकदार दिखी भी नहीं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान और तेज गेंदबाज पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने मिलकर भारत के दिग्गज बैटर्स विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा के मिलाकर रनों से ज्यादा रन ठोके, हालांकि यहां आपको यह बता दें कि रोहित शर्मा इस सीरीज के दो टेस्ट मैच में नहीं खेले, जबकि स्टार्क और कमिंस पांचों टेस्ट मैच का हिस्सा रहे थे। फिर भी भारत के दो दिग्गज वर्ल्ड क्लास बैटर्स मिलकर भी कमिंस और स्टार्क जितने रन नहीं बना सके, यह दिखाता है कि दोनों की फॉर्म इस टेस्ट सीरीज में कितनी घटिया रही।

विराट कोहली ने सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में नॉटआउट सैंकड़ा जरूर लगाया, लेकिन इसके बाद उनके बैट ने पूरी सीरीज में खामोशी बनाए रखी। वहीं रोहित शर्मा की हालत तो और ज्यादा पतली नजर आई। पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क ने मिलकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में कुल 256 रन बनाए, वहीं विराट कोहली और रोहित शर्मा ने मिलकर इस सीरीज मेंस कुल 221 ही रन बनाए, जिसमें विराट का शतक भी शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें