ये विराट कोहली के बेटे अकाय कोहली की तस्वीर नहीं, बल्कि कोई और है; बहन ने बताया वायरल फोटो के पीछे का सच
रविवार को कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की गईं, जिनमें बताया गया कि वह विराट कोहली का बेटा अकाय है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। ये जानकारी विराट की बहन भावना कोहली ने दी है।
पर्थ टेस्ट मैच के चारों दिन भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा स्टैंड्स में नजर आईं। मैच के तीसरे दिन यानी रविवार 24 नवंबर को अनुष्का शर्मा के पास एक शख्स एक बेबी को पकड़े नजर आया। मैच में लगे कैमरों में वह तस्वीर कैद गई। इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे और कहा गया कि ये विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का बेटा अकाय है, लेकिन सच्चाई ये नहीं है। जो तस्वीरें वायरल हो रही हैं, उनमें एक बेबी जरूर है, लेकिन वह अकाय नहीं है। ये जानकारी खुद विराट की बहन ने दी है।
दरअसल, अकाय के नाम से तस्वीरें वायरल होते देख विराट कोहली की बहन भावना कोहली ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए बताया है कि जो तस्वीरें वायरल हैं, वह अकाय की नहीं हैं। उन्होंने स्पष्टीकरण देते हुए लिखा, "देखा जा रहा है कि अकाय के नाम से अनुष्का के दोस्त की बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। ये बच्चा जो तस्वीरों में है, हमारा अकाय नहीं है। धन्यवाद।"
बता दें कि विराट कोहली इसी साल की शुरुआत में दूसरी बार पिता बने थे। अनुष्का शर्मा ने एक बेटे को जन्म दिया था। इस वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ घर पर खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं बने थे। विराट-अनुष्का के बेटे की कोई भी तस्वीर अभी तक सोशल मीडिया पर नहीं आई है। ऐसी कोई तस्वीर आपको सोशल मीडिया पर नहीं मिलेगी, जिसमें अकाय का चेहरा हो। हालांकि, बेटी की कुछ तस्वीरें आपको जरूर मिल जाएंगी। विराट और अनुष्का बेटे के जन्म के बाद से लंदन में रह रहे हैं। वे भारत के लिए खेलते हैं, लेकिन उस समय पत्नी उनके साथ नहीं होते। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया में विराट के साथ अनुष्का मौजूद हैं। उनके बेटे और बेटी भी ऑस्ट्रेलिया में ही होंगे। हालांकि, वे कैमरों से दूर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।