Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Best in ODI history Michael Atherton and Nasser Hussain laud Virat Kohli after century against Pak in Champions Trophy

'सचिन- डिविलियर्स से भी ऊपर', एथरटन और हुसैन ने कोहली को वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया

  • इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने विराट कोहली का तारीफ करते हुए उन्हें वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया है। कोहली ने हाल ही में 14000 रन भी पूरे किए।

Himanshu Singh भाषाTue, 25 Feb 2025 03:55 PM
share Share
Follow Us on
'सचिन- डिविलियर्स से भी ऊपर', एथरटन और हुसैन ने कोहली को वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी बताया

विराट कोहली के वनडे क्रिकेट में शानदार रिकॉर्ड से प्रभावित इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल एथरटन और नासिर हुसैन ने जमकर तारीफ करते हुए उन्हें वनडे का सर्वकालिक महान खिलाड़ी करार दिया। कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के मैच में रविवार को नाबाद 100 रन बनाए जो वनडे में उनका 51वां शतक है। इस दौरान वह सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा के बाद वनडे में 14000 रन पूरे करने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज भी बने।

एथरटन ने स्काई स्पोर्ट्स से कहा,‘‘वनडे क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करने के मामले में विराट कोहली का कोई सानी नहीं है। इस मामले में क्रिकेट इतिहास में उनसे बेहतर कोई नहीं है। वनडे में 51 शतक अविश्वसनीय आंकड़ा है। ’’

ये भी पढ़ें:पूर्व क्रिकेटर डैरन गॉफ ने मोहम्मद शमी को रेस्ट देने की दी सलाह, बताई ये वजह

इंग्लैंड के सबसे सफल कप्तानों में से एक हुसैन ने कहा, ‘‘वह बेजोड़ खिलाड़ी है। आप कह सकते हैं कि वनडे में वह सर्वकालिक महान खिलाड़ी है। आंकड़े इसके गवाह हैं। तेंदुलकर, कुमार और एबी डी विलियर्स सभी महान खिलाड़ी हैं लेकिन वह इन सबसे ऊपर है।’’

विराट कोहली (14085 रन) अभी भी तेंदुलकर (18426) से 4341 रन पीछे हैं और 36 साल की उम्र में उनके पास इस मुकाम पर पहुंचने के लिए बहुत सीमित समय है लेकिन पोंटिंग को नहीं लगता कि कोहली के लिए यह असंभव काम है।

पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि मैंने 50 ओवर के प्रारूप में विराट कोहली से बेहतर खिलाड़ी देखा है। अब जबकि वह (सर्वाधिक रन बनाने के मामले में) मुझसे आगे निकल गए हैं और अब केवल दो बल्लेबाज ही उनसे आगे हैं तो मुझे पूरा यकीन है कि वह इस प्रारूप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज के रूप में याद किए जाने के लिए खुद को सर्वश्रेष्ठ मौका देंगे।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें