बंगाल की जीत में चमके मोहम्मद शमी, सात विकेट लेकर की दमदार वापसी
- मोहम्मद शमी ने शनिवार को मध्यप्रदेश के खिलाफ बंगाल को 11 रनों से मिली जीत में अहम भूमिका निभाई। शमी ने मैच के दौरान कुल सात विकेट झटके और 37 रन भी बनाए।
मोहम्मद शमी की शानदार गेंदबाजी के दम पर बंगाल ने इंदौर में खेले गए रणजी ट्रॉफी मुकाबले में मध्यप्रदेश को 11 रनों से हराया। होलकर स्टेडियम में हुए मुकाबले में मोहम्मद शमी दूसरी पारी में तीन विकेट चटकाए। पहली पारी में तेज गेंदबाज शमी ने चार विकेट झटके, जिससे बंगाल ने पहली पारी में 61 रनों की बढ़त हासिल की। शमी ने मध्यप्रदेश की दूसरी पारी का आखिरी विकेट चटकाकर टीम को जीत दिलाई।
पिछले साल विश्व कप 2023 के फाइनल के बाद से प्रतिस्पर्धी क्रिकेट से दूर रहे शमी के टखने में चोट थी, जिसके लिए उन्हें ऑपरेशन कराना पड़ा था। करीब एक साल बाद पहली बार प्रतिस्पर्धी मुकाबला खेल रहे शमी ने रणजी ट्रॉफी मैच में मध्यप्रदेश की पारी के अंत में लय हासिल की और 19 ओवर में 54 रन देकर चार विकेट चटकाए जिसकी मदद से बंगाल ने पहली पारी की बढ़त हासिल की। मोहम्मद शमी ने मैच में 156 रन देकर सात विकेट लिए।
रणजी ट्रॉफी मैच में शमी के शानदार प्रदर्शन के बाद संभावनाएं जताई जा रही हैं कि ऑस्ट्रेलिया के चुनौतीपूर्ण दौरे के लिए भारतीय टीम को उनकी सेवाएं मिल सकती हैं। मध्यप्रदेश के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद अनुभवी भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने बल्ले से भी उपयोगी योगदान दिया। उनकी 26 गेंद में 37 रन की आक्रामक पारी से 219 रन पर आठवां विकेट गंवाने वाली बंगाल की टीम ने दूसरी पारी में 276 रन बनाए। चोट से वापसी कर रहे शमी ने अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के जड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।