Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ben Stokes missing from IPL 2025 Mega auction long list but James Anderson register himself

IPL 2025 Mega Auction की लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम नहीं, जेम्स एंडरसन की है 1.25 करोड़ बेस प्राइस

  • IPL 2025 Mega Auction की लिस्ट में बेन स्टोक्स का नाम नहीं है, क्योंकि उन्होंने खुद को इसके लिए रजिस्टर नहीं किया है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बार ऑक्शन में होंगे। उनकी बेस प्राइस 1.25 करोड़ रुपये है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 6 Nov 2024 06:21 AM
share Share
Follow Us on

IPL 2025 Mega Auction के लिए 1500 से ज्यादा खिलाड़ियों ने खुद को रजिस्टर किया है, लेकिन इस लंबी लिस्ट में इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का नाम नहीं है। इसके पीछे कारण ये है कि उन्होंने खुद को इसके लिए रजिस्टर ही नहीं किया है। वे अपना वर्कलोड मैनेज करना चाहते हैं और इस वजह से मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन इस बार मेगा ऑक्शन में हो सकते हैं। उन्होंने खुद को 1.25 करोड़ रुपये की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है।

इंग्लैंड की टेस्ट टीम से रिटायरमेंट लेने के बाद 42 वर्षीय जेम्स एंडरसन ने टी20 लीग क्रिकेट खेलने की इच्छा जताई थी और शायद यही कारण है कि उन्होंने खुद को आईपीएल के लिए रजिस्टर कराया है। हालांकि, क्या फाइनल लिस्ट में उनका नाम होगा, ये देखने वाली बात होगी, क्योंकि कुल 220 खिलाड़ियों को ही खरीदा जाएगा और ऐसे में बीसीसीआई रजिस्टर किए गए खिलाड़ियों में से कम से कम दो तिहाई खिलाड़ियों को बाहर कर देगी और उन्हीं को रखेगी, जिन पर फ्रेंचाइजी बोली लगाने के लिए तैयार होंगी।

ये भी पढ़ें:IPL ऑक्शन: इन भारतीय खिलाड़ियों की बेस प्राइस है 2 करोड़ रुपये, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल के अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क हैं। उनको कोलकाता नाइट राइडर्स यानी केकेआर ने 24.50 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन आईपीएल 2025 के लिए उनको केकेआर ने रिटेन नहीं किया। ऐसे में उन्होंने खुद को 2 करोड़ की बेस प्राइस में रजिस्टर किया है। जोफ्रा आर्चर भी इतनी ही बेस प्राइस में ऑक्शन में होंगे। वे आखिरी बार आईपीएल 2023 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे और कुछ ही मैच खेलने के बाद फिर से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे। मिचेल स्टार्क और जोफ्रा आर्चर के अलावा जोस बटलर, ग्लेन मैक्सवेल, स्टीव स्मिथ, जॉनी बेयरेस्टो, कगिसो रबाडा, मार्क वुड और गस एटकिंसन की बेस प्राइस भी दो करोड़ रुपये है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें