इंजरी से लौटे बेन स्टोक्स क्या मुल्तान में गेंदबाजी करेंगे? जानिए क्या है इंग्लैंड के कप्तान का प्लान
- क्या मुल्तान में आयोजित होने वाले अपने कमबैक टेस्ट मैच में बेन स्टोक्स गेंदबाजी करेंगे? इसका जवाब कप्तान ने खुद दिया और कहा कि वह गेंदबाजी कर सकते हैं। यूज्ड पिच है तो उनका वर्कलोड भी मैनेज हो सकता है।
पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान में आज यानी 15 अक्टूबर से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में कप्तान बेन स्टोक्स की वापसी हो गई है। चोट के कारण वे पिछले कुछ मैचों में नहीं खेले। ऐसे में सवाल उठ रहे थे कि उनको भले ही दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में जगह मिली है, लेकिन वे शायद गेंदबाजी नहीं करेंगे। हालांकि, कप्तान बेन स्टोक्स ने इस सवाल का जवाब खुद दिया और कहा कि इसमें को संदेह नहीं है। वे गेंदबाजी कर सकते हैं। इंग्लैंड की टीम ने अपने दो पेसर बाहर बैठाए हैं, जबकि उनकी जगह एक पेसर ही प्लेइंग इलेवन में रखा है। दूसरे खुद स्टोक्स टीम में आए हैं तो उनको गेंदबाजी करनी पड़ सकती है।
मुल्तान में आयोजित होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बेन स्टोक्स ने कहा कि वे गेंदबाजी के लिए तैयार हैं और एक प्रभाव छोड़ना चाहते हैं। स्टोक्स ने कहा है कि मुल्तान में यूज्ड पिच का इस्तेमाल दूसरे टेस्ट मैच में होना है। इसलिए उनको कमबैक करने में आसानी हुई, क्योंकि यहां उनका बॉलिंग वर्कलोड मैनेज हो सकता है। उन्होंने कहा, "यूज्ड विकेट पर खेलने से (वापसी का) फैसला थोड़ा आसान हो गया। मैं गेंदबाजी के लिए उपलब्ध हूं और जब मुझे लगेगा कि मेरे लिए सही समय है और मैं प्रभाव डाल सकता हूं, तो मेरे दिमाग में कोई संदेह नहीं होगा कि मैं आकर गेंदबाजी कर सकता हूं।"
बेन स्टोक्स ने कहा, "आप सोच सकते हैं कि यह स्पिन फ्रेंडली विकेट थोड़ा अधिक हो सकता है, इसलिए इस्तेमाल की गई पिच पर खेलने से वापसी करने का फैसला थोड़ा आसान हो गया।" पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड उसी पिच पर मैच आयोजित करा रहा है, जिस पर पहला टेस्ट मैच खेला गया था। उस पिच पर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 556 रन बनाए थे। इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने 823 रन बनाकर पाकिस्तान पर दवाब डाला था। इसके बाद पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 220 रनों पर ढेर हो गई और इस तरह मुकाबला इंग्लैंड ने पारी और 47 रनों के अंतर से जीता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।