Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI shortlists WPL 2025 venues New Baroda Kotambi Stadium likely to host the final Lucknow is co host

WPL 2025 के लिए BCCI ने शॉर्टलिस्ट के ये दो शहर, नए स्टेडियम में हो सकता है फाइनल

  • WPL 2025 के लिए BCCI ने दो शहर शॉर्टलिस्ट कर लिए हैं। नए स्टेडियम में फाइनल होने की संभावना है। बड़ौदा में नए बने कोटांबी स्टेडियम में फाइनल आयोजित किया जा सकता है। टूर्नामेंट दो फेज में होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 07:38 AM
share Share
Follow Us on

वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL का तीसरा संस्करण अगले महीने से खेला जाना है। दो चरणों में दो शहरों में तीसरे सीजन का आयोजन होने की संभावना है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई ने दो शहरों को इसकी मेजबानी के लिए शॉर्टलिस्ट किया है। इनमें बड़ौदा और लखनऊ का नाम है, जहां संभावित तौर इस बार का WPL आयोजित हो सकता है। डब्ल्यूपीएल के तीसरे सीजन की शुरुआत 6 या 7 फरवरी से हो सकती है, जिसमें बड़ौदा फाइनल सहित दूसरे चरण के मैचों का आयोजन करने की दौड़ में है।

क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि बीसीसीआई ने अभी तक पांचों फ्रेंचाइजियों को तारीखों और स्थानों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। हालांकि, समझा जाता है कि बोर्ड ने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के साथ अनौपचारिक चर्चा की है। आने वाले दिनों में औपचारिक घोषणा की उम्मीद है। बड़ौदा ने हाल ही में एक अंतरराष्ट्रीय मानक सुविधा वाले कोटाम्बी स्टेडियम का निर्माण किया है और बीसीसीआई इसी मैदान पर WPL का आयोजन करना चाहती है।

ये भी पढ़ें:'बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी यह परिभाषित नहीं करेगी कि विराट कोहली कौन हैं...'

बता दें कि बड़ौदा के इस स्टेडियम का उद्घाटन पिछले ही महीने किया गया है, जब वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की महिला टीम ने तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली थी। इसमें कुछ सीनियर वुमेंस टी20 टूर्नामेंट मैच और कुछ रणजी ट्रॉफी के मैच खेले जा चुके हैं। बड़ौदा और लखनऊ को शॉर्टलिस्ट करने के पीछे ये कारण भी हो सकता है कि इस टूर्नामेंट में पांच टीमें खेलती हैं। तीन टीमें मेजबान रही हैं। ऐसे में अब गुजरात और यूपी की टीम को भी मेजबानी सौंपी जा सकती है।

23 मैचों के डब्ल्यूपीएल को बीसीसीआई दो चरणों में आयोजित करना चाहती है, ताकि इस स्टेडियम की सुविधाओं को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय मिल जाएगा। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट का फाइनल 8-9 मार्च के आसपास होने की संभावना है। बता दें कि लीग का उद्घाटन सत्र पूरी तरह से मुंबई में आयोजित किया गया था, लेकिन दूसरे सीजन की मेजबानी बेंगलुरु और दिल्ली ने की थी। इस वक्त रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टूर्नामेंट की विजेता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें