AUS में कितना हुआ खर्च? भारतीय क्रिकेटरों के कैंडिड जवाब जीतेंगे दिल, BCCI ने शेयर किया वीडियो
भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है, जिसका पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। हेडशॉट के दौरान एक मस्त गेम भारतीय खिलाड़ियों ने खेला और इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए कमर कसकर तैयार है। 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। सीरीज के आगाज से पहले भारतीय टीम जब हेडशॉट्स के लिए पहुंची, तो वहां एक मस्त गेम शुरू हो गया, जिसका नाम था Ask the next one (आने वाले से सवाल पूछो), इसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने BCCI.TV पर शेयर किया है और कुछ ही देर में यह वायरल हो गया है। इस दौरान जो खिलाड़ी हेडशॉट्स के लिए आ रहा था, वह अपने से अगले आने वाले खिलाड़ी से कोई भी एक सवाल पूछ सकता था, जिसका अगले वाले को जवाब देना पड़ रहा था। इसकी शुरुआत टीम इंडिया के विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने की, उन्होंने अपने से अगले आने वाले खिलाड़ी से पूछा कि उसने ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सबसे पहले क्या किया।
अगले नंबर पर बुमराह थे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘होटल पहुंचे और फिर मैं और मेरी पत्नी ग्रोसरी स्टोर पहुंचे और अपने बेटे के लिए कुछ सामान लिए।’, बुमराह ने सवाल किया, क्या आप ऑस्ट्रेलिया में खेलने को लेकर एक्साइटेड हैं, इसके जवाब के लिए ध्रुव जुरेल आए और कहा कि वह इसको लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित हैं। इसके बाद जुरेल का सवाल था कि ऑस्ट्रेलिया का एक्सेंट कैसा लग रहा है, जिसका जवाब प्रसिद्ध कृष्णा को देना पड़ा, क्योंकि अगला नंबर उनका था।
कृष्णा ने ऑस्ट्रेलिया में इंडिया का फेमस ब्रेकफास्ट पूछा, जिसके जवाब में रविंद्र जडेजा ने इडली सांबर का नाम लिया। जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया का बेस्ट सिटी पूछा और हर्षित राणा ने जवाब में मेलबर्न का नाम लिया। हर्षित राणा ने पूछा कि क्या अजीब चीज ऑस्ट्रेलिया में करना चाहेंगे, जिसके जवाब में सरफराज खान ने कहा कि वह हर्षित राणा और अपना फोन होटल में छोड़कर घूमने जाना चाहेंगे, क्योंकि हर्षित अपने फोन में बहुत ज्यादा लगा रहता है।
यह वीडियो देखकर आपको मजा आ जाएगा। सरफराज ने पूछा कि ऑस्ट्रेलिया में कितना खर्च हो गया, जिसके जवाब में अभिमन्यु ईश्वरन ने कहा कि उन्हें 20 दिन हो गए हैं और इस दौरान 4000-5000 डॉलर्स खर्च हो चुके हैं। इसके बाद विराट कोहली से सिराज ने सवाल किया, विराट ने वॉशिंगटन सुंदर से पूछा कि वह इस टूर पर क्या करना चाहेंगे, जिसके जवाब में उन्होंने कहा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी उठाना चाहेंगे। इसके बाद सुंदर ने पूछा कि आपके कॉन्टैक्ट लिस्ट में सबसे फेमस शख्स कौन है, जिसके जवाब में केएल राहुल ने विराट कोहली का नाम लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।