बीसीसीआई को स्पिन बॉलिंग कोच की तलाश, क्या है योग्यता; कैसे कर सकते हैं अप्लाई
- सीसीआई को स्पिन गेंदबाजी कोच की तलाश है। इसके लिए अप्लीकेशन मांगा गया है। यह कोच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन गेंदबाजों को तराशेगा।

बीसीसीआई को स्पिन गेंदबाजी कोच की तलाश है। इसके लिए अप्लीकेशन मांगा गया है। यह कोच बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्पिन गेंदबाजों को तराशेगा। इस कोच के ऊपर पुरुष और महिला भारतीय क्रिकेट टीम के साथ-साथ सभी एज ग्रुप की टीमों में भी स्पिन बॉलिंग टैलेंट को निखारने की जिम्मेदारी होगी। वह सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में इंडिया ए, अंडर-23, अंडर-19, अंडर-16 और अंडर-15 के साथ-साथ राज्यों के खिलाड़ियों को भी ट्रेनिंग देगा।
करने होंगे यह काम
स्पिन बॉलिंग कोच को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के हेड के साथ मिलकर कोचिंग प्रोग्राम्स और परफॉर्मेंस मॉनीटरिंग के कार्यक्रम तैयार करने होंगे। इसके अलावा चयनकर्ताओं, राष्ट्रीय व राज्य के कोच, परफॉर्मेंस एनालिस्ट, स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग एक्सपर्ट के साथ हाई परफॉर्मेंस ट्रेनिंग प्लान्स बनाने होंगे। स्पिन बॉलिंग कोच की प्रमुख जिम्मेदारियों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में क्रिकेट टीमों के लिए ट्रेनिंग सेशन की योजना बनाना और लागू करना, जरूरत पड़ने पर खिलाड़ियों को टेक्निकल कोचिंग देना। निश्चित लक्ष्य के साथ खिलाड़ियों निजी प्रदर्शन को डेवलप करना और उन्हें आंकना। अन्य स्पेशलिस्ट कोच, चयनकर्ताओं और सपोर्ट स्टाफ के साथ स्पिन बॉलर्स की तलाश करना और उनकी प्रतिभा को विकसित करने जैसे काम होंगे।
इतनी योग्यता और अनुभव की जरूरत
स्पिन बॉलिंग कोच के लिए कुछ योग्यता और अनुभव का पैमाना तय किया गया है। इसके तहत अभ्यर्थी या तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर हो या पूर्व फर्स्ट क्लास क्रिकेटर हो, जिसने कम से कम 75 प्रथम श्रेणी मैच खेले हों। इसके अलावा कुछ अन्य क्राइटेरिया भी है, जिसके बारे में बीसीसीआई की वेबसाइट (बीसीसीआई डॉट टीवी) पर विस्तार से जानकारी दी गई है। इसी वेबसाइट पर लिंक भी दिया गया है, जिसके जरिए योग्य उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने की आखिरी तारीख 10 अप्रैल शाम पांच बजे तक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।