Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़BCCI action against Axar Patel for breaching IPL code of conduct during DC vs MI clash slaps hefty fine

अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, मुंबई से हारने के बाद BCCI ने ठोका लाखों का फाइन; कर बैठे ये गलती

  • दिल्ली की इस हार के साथ कप्तान अक्षर पटेल को दोहरा झटका बीसीसीआई ने लाखों का फाइनल लगाकर दिया। दरअसल, अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में आईपीएल की आचार सहिता का उल्लंघन किया था।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 14 April 2025 08:35 AM
share Share
Follow Us on
अक्षर पटेल को पड़ी दोहरी मार, मुंबई से हारने के बाद BCCI ने ठोका लाखों का फाइन; कर बैठे ये गलती

दिल्ली कैपिटल्स के विजयरथ पर लगाम रविवार, 13 अप्रैल की रात मुंबई इंडियंस ने लगाई। आईपीएल 2025 के 29वें मैच में एमआई ने डीसी को 12 रन से धूल चटाई। इसी के साथ दिल्ली को सीजन की पहली हार का भी सामना करना पड़ा। दिल्ली की इस हार के साथ कप्तान अक्षर पटेल को दोहरा झटका बीसीसीआई ने लाखों का फाइनल लगाकर दिया। दरअसल, अक्षर पटेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ हुए मुकाबले में आईपीएल की आचार सहिता का उल्लंघन किया था जिस वजह से बोर्ड ने उनपर यह फाइन लगाया है।

ये भी पढ़ें:गायकवाड़ का रिप्लेसमेंट होगा 17 साल का ये खिलाड़ी! मौका देने की तैयारी में धोनी

बीसीसीआई की प्रेस रिलीज के अनुसार, “दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल पर जुर्माना लगाया गया है क्योंकि उनकी टीम ने अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के मैच नंबर 29 के दौरान धीमी ओवर-रेट बनाए रखी।"

रिलीज में आगे लिखा है, "चूंकि यह आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, जो न्यूनतम ओवर-रेट अपराधों से संबंधित है, पटेल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया।”

ये भी पढ़ें:बुमराह की हुई पिटाई तो खोया आपा, करुण नायर से जा भिड़े; रोहित का रिएक्शन वायरल

दिल्ली कैपिटल्स ने इस हार के साथ आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 का ताज गंवा दिया है। टीम पॉइंट्स टेबल में अब गुजरात टाइटंस के नीचे दूसरे नंबर पर है।

कैसा रहा दिल्ली वर्सेस मुंबई मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने तिलक वर्मा के अर्धशतक के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 रन बोर्ड पर लगाए। तिलक के अलावा सूर्यकुमार यादव ने 40 तो रिकलटन ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं नमन धीर ने अंत में आकर 17 गेंदों पर 38 रनों का योगदान दिया। इस स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के लिए करुण नायर ने 40 गेंदों पर 12 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 89 रन जरूर बनाए, मगर अन्य बल्लेबाजों से साथ ना मिलने की वजह से उनकी इस शानदार पारी पर पानी फिर गया। दिल्ली की पूरी टीम 19 ओवर में 193 के स्कोर पर ढेर हो गई। करण शर्मा ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए और उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, KKR vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें