Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़batter steve Smith on missing out on 10000 Test runs at Sydney says One run hurt a little bit

10 हजार टेस्ट रन पूरा करने से चूके स्टीव स्मिथ का छलका दर्द, फैंस से कर दिया बड़ा वादा

  • स्टीव स्मिथ का मानना है कि अगर वह सिडनी में अपने परिवार और दोस्तों के सामने 10000 रन पूरा कर लेते तो उन्हें अच्छा लगता। हालांकि उन्होंने उम्मीद जताई है कि श्रीलंका के खिलाफ वह ऐसा कर लेंगे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 03:43 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दौरान 10000 रन पूरा करने के काफी करीब पहुंच गये थे हालांकि आखिरी मैच में वह सिर्फ एक रन से ये उपलब्धि हासिल करने से चूक गये। दस हजार रन के करीब पहुंचे स्मिथ ने माना है कि एक रन से चूकने से उन्हें काफी तकलीफ हुई लेकिन उन्होंने कहा कि मैच और सीरीज में नतीजा अपने इच्छा के मुताबिक होना ज्यादा महत्वपूर्ण था।

भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरुआती मुकाबलों में स्मिथ के बल्ले से रन नहीं निकले थे। हालांकि तीसरे और चौथे मैच में उन्होंने शतकीय पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया की वापसी में अहम भूमिका निभाई। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गये आखिरी मैच के दौरान वह 10000 रन पूरा करने से सिर्फ एक रन से चूक गये थे। उन्हें आखिरी पारी में प्रसिद्द कृष्णा ने आउट किया। यदि ऐसा होता तो वह एलन बॉर्डर, स्टीव वॉ और रिकी पोंटिंग जैसे महान खिलाड़ियों के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले चौथे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बन जाते।

ये भी पढ़ें:150 की रफ्तार वाले बॉलर वरुण आरोन ने लिया संन्यास, टेस्ट-वनडे में बरपाया था कहर

स्टीव स्मिथ ने फॉक्स स्पोर्ट्स से कहा, ''सब अच्छा (10000 टेस्ट रन ना पूरा करने पर) है। अंत में हमें मनचाहा नतीजा मिला और यही हमें चाहिए था। एक रन से उस समय तकलीफ हुई थी, लेकिन सब अच्छा है। अच्छा होता अगर में अपने होम ग्राउंड पर दोस्तों और परिवार के सामने वो एक रन बना लेता लेकिन उम्मीद है कि गाले में मैं वो एक रन बनाने में कामयाब हो जाऊंगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें