रणजी में श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, मुंबई के लिए जड़ा लगातार दूसरा शतक
- श्रेयस अय्यर ने ओडिशा के खिलाफ बुधवार को शतक जड़ा। अय्यर का ये लगातार दूसरा शतक है। श्रेयस सिद्धेश लाड के साथ 230 से ज्यादा रन की साझेदारी कर चुके हैं।
श्रेयस अय्यर ने टीम में वापसी करते हुए नाबाद 152 रन की पारी खेली, जिससे मुंबई ने रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच के पहले दिन बुधवार को ओडिशा के खिलाफ तीन विकेट पर 385 रन बनाए। श्रेयस अय्यर ने पिछले महीने ही करीब तीन साल के बाद प्रथम श्रेणी शतक लगाया था। त्रिपुरा के खिलाफ आखिरी टेस्ट में ब्रेक लेने के बावजूद, अय्यर ने नेट्स पर कड़ी प्रैक्टिस की और अगली ही पारी में एक और शतक जड़ दिया।
अय्यर को सिद्धेश लाड (नाबाद 116 रन, 234 गेंद, 14 चौके) का अच्छा साथ मिला। मध्यक्रम के ये दोनों बल्लेबाज अब तक चौथे विकेट के लिए 231 रन की अटूट साझेदारी कर चुके हैं। भारतीय बल्लेबाज अय्यर 164 गेंद की अपनी पारी में अब तक 18 चौके और चार छक्के लगा चुके हैं। यह उनका लगातार दूसरा रणजी शतक है। उन्होंने अपने पिछले मैच में 142 रन बनाए थे।
अय्यर और लाड 41वें ओवर में उस समय एक साथ आए जब बिपलब सामंत्रेय ने लगातार गेंदों पर सलामी बल्लेबाज अंगकृष्ण रघुवंशी (92 रन, 124 गेंद, 13 चौके, तीन छक्के) और कप्तान अजिंक्य रहाणे (00) को आउट किया। सामंत्रेय ने रघुवंशी को बोल्ड करने के बाद रहाणे को पगबाधा किया।
श्रेयस अय्यर ने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा
श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज में खेलने के बाद से टीम से बाहर हैं। हालांकि पिछली दो पारियों की बदौलत उन्होंने चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा होगा। उनका पिछला प्रथम श्रेणी शतक भारत के लिए नवंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट के दौरान आया था और अब वह दो शतक बना चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।