गैरी कर्स्टन के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी कर देगी दंग, पाकिस्तान के नए कप्तान से कनेक्शन; बासित अली का दावा
- बासित अली ने दावा किया कि हेड कोच गैरी कर्स्टन के इस्तीफे का पाकिस्तान के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान से कनेक्शन है। बासित ने कर्स्टन के इस्तीफा की इनसाइड स्टोरी बताई है।
साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गैरी कर्स्टन का पाकिस्तान टीम से छह महीने के अंदर ही नाता टूट गया। कर्स्टन ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के साथ मतभेद पैदा होने के कारण सीमित ओवरों की टीम के हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया। कर्स्टन के इस्तीफे की खबर मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान की वनडे और टी20 टीम का नया कप्तान नियुक्त करने के बाद आई। बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद रिजवान को यह जिम्मेदारी सौंपी गई। पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने 56 वर्षीय कर्स्टन के इस्तीफे की इनसाइड स्टोरी बताई है, जो दंग कर देगी। बासित ने दावा किया कि कर्स्टन के इस्तीफे का रिजवान से कनेक्शन है।
रिजवान को कप्तान बनाने के पक्ष में नहीं थे
बासित ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''यह कहानी रिजवान को कप्तान बनाए की घोषणा से शुरू हुई। कर्स्टन किसी ओर को कप्तान बनाने के पक्ष में थे और अन्य प्लेयर की मांग की। इत्तेफाक से दोनों ही टीम में नहीं हैं। कर्स्टन खुद को फुल अथॉरिटी समझ रहे थे। उन्हें यह नहीं पता कि इस मुल्क में रातों-रात पीसीबी चेयरमैन बदल जाते हैं। उन्हें यह भी नहीं पता कि पहले चेयरमैन बहुत चेंज हो रहे थे लेकिन अब नहीं होंगे। मोहसिन नकवी साहब बहुत पॉवर के साथ आए हैं। हां, यह जरूर है कि कोच भी हट रहे हैं और सिलेक्टर-मैनेजर भी हट रहे हैं। अब जो आवाज उठाएगा, वो साइडलान हो जाएगा।''
'कर्स्टन की रिपोर्ट पर वहाब को हटाया था'
उन्होंने आगे कहा, ''कर्स्टन की रिपोर्ट पर वहाब रियाज (चीफ सिलेक्टर) को हटाया गया था। वहाब पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी के बहुत करीब थे। जैसा उन्होंने किया, उसका रिएक्शन यह हुआ। दुनिया बहुत छोटी है।'' कर्स्टन 2011 में वनडे विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के कोच रह चुके हैं। बासित ने दावा किया रिजवान के कप्तान बनने से सभी प्लेयर खुश हैं। उन्होंने कहा, ''रिजवान के कप्तान बनने पर पाकिस्तान टीम के सारे प्लेयर खुश हैं, चाहे बाहर आजम हों, शाहीन अफरीदी हों या कोई और। अगर रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तान टीम डटकर नहीं खेली तो यह बदनसीबी होगी। फिर आपको आगे कोई नजर नहीं आएगा। यह बेहतरीन चांस है।''
यह भी पढ़ें- मैं खुद को बादशाह समझूंगा तो...पाकिस्तान टीम में हैं 15 कप्तान; ये क्या बोल गए मोहम्मद रिजवान?
कर्स्टन की जगह गिलेस्पी को दी जिम्मेदारी
बता दें कि पीसीबी ने कर्स्टन की जगह जेसन गिलेस्पी को सीमित ओवरों की टीम का कोच नियुक्त किया है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज गिलेस्पी पाकिस्तान टेस्ट टीम के हेड कोच हैं। गिलेस्पी अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के दौरे पर जिम्मेदारी संभालेंगे। पाकिस्तान को 4 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। बताया जा रहा है कि गिलेस्पी सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर ही सीमित ओवरों की टीम के कोच पद की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनकी वनडे और टी20 टीम का स्थायी कोच बनने में दिलचस्पी नहीं है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।