Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh vs South Africa Kagiso Rabad broke world record of Waqar Younis fastest to take 300 test wickets

BAN vs SA: कगीसो रबाडा ने मचाई तबाही, टेस्ट क्रिकेट में तोड़ा वकार यूनिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड

दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने वकार यूनिस का सालों पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर उन्होंने 300 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 21 Oct 2024 12:20 PM
share Share
Follow Us on

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर 300 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। रबाडा ने इस तरह से पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस का वर्ल्ड रिकॉर्ड ध्वस्त कर डाला है। इसके अलावा रबाडा महज छठे ऐसे साउथ अफ्रीका गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं। बांग्लादेश बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच ढाका के शेरे बांग्ला नैशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के पहले दिन ही मेजबान बांग्लादेश की हालत खस्ता हो गई है। लंच ब्रेक तक बांग्लादेश के खाते में 60 रन ही जुड़े हैं, जबकि उसके छह बैटर्स पवेलियन लौट चुके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बॉलिंग अटैक के सामने बांग्लादेशी बैटर्स घुटने टेकते नजर आए।

वियान मुल्डर ने बांग्लादेश के टॉप-3 बैटर्स को पवेलियन वापस भेजा, नहीं रबाडा ने मुशफिकुर रहीम के तौर पर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया, जो रबाडा का टेस्ट क्रिकेट में 300वां शिकार बने। रबाडा ने 11817 गेंदों पर 300 विकेट पूरे किए, इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड वकार यूनिस के नाम दर्ज था, जिन्होंने 300 टेस्ट विकेट के लिए 12605 गेंदें फेंकी थी। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर डेल स्टेन हैं, जिन्होंने 12605 गेंदों पर यह कारनामा किया था। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के एक अन्य तेज गेंदबाज का नाम आता है। एलेन डोनाल्ड ने 13762 गेंदों पर 300 विकेट पूरे किए थे और फिर नंबर आता है, वेस्टइंडीज के पूर्व गेंदबाज मैल्कम मार्शल का जिन्होंने 13728 गेंदों पर 300 टेस्ट विकेट लिए थे।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में रबाडा छठे नंबर पर हैं। रबाडा महज छठे ऐसे दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने 300 से ज्यादा टेस्ट विकेट चटकाए हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर डेल स्टेन हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 439 टेस्ट विकेट लिए हैं, इसके बाद 421 टेस्ट विकेट के साथ शॉन पोलाक का नाम आता है, फिर 390 विकेट के साथ मखाया एनटिनी का नाम आता है। 330 टेस्ट विकेट दक्षिण अफ्रीका के लिए एलेन डोनाल्ड ने लिए है, वहीं मोर्न मोर्कल ने 309 टेस्ट विकेट लिए हैं।

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें