और बढ़ी पाकिस्तान क्रिकेट की मुश्किल, दौरा करने से कतरा रहा बांग्लादेश; होनी है पांच टी-20 मैचों की होनी है सिरीज
एक तरफ पाकिस्तान भारतीय सेना के हाथों मुंह की खा रहा है। दूसरी तरफ, खेल की दुनिया में उसकी विश्वसनीयता और ज्यादा घटने लगी है। आलम यह है कि दूसरे देशों की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से पहले सौ बार सोच रही हैं।

एक तरफ पाकिस्तान भारतीय सेना के हाथों मुंह की खा रहा है। दूसरी तरफ, खेल की दुनिया में उसकी विश्वसनीयता और ज्यादा घटने लगी है। आलम यह है कि दूसरे देशों की क्रिकेट टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से पहले सौ बार सोच रही हैं। सबसे ताजा मामला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) का है। बांग्लादेश की टीम को पांच टी-20 खेलने के लिए पाकिस्तान जाना था। लेकिन वहां के हालात को देखते हुए बीसीबी इस बारे में कोई फैसला नहीं ले पा रहा है। बीसीबी ने कहा है कि खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ की सुरक्षा बोर्ड की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। पाकिस्तान में हालात को देखने के बाद ही इस बारे में कोई निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले बीसीबी ने यूएई के दौरे पर दो टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलने के लिए टीम का ऐलान किया।
यूएई से बांग्लादेश खेलेगी दो मैच
इससे पहले अमीरात क्रिकेट बोर्ड ने घोषणा की थी कि बांग्लादेश की टीम मई में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में यूएई की टीम से दो टी-20 मैचों की श्रृंखला खेलेगी। यह मैच 17 और 19 मई को स्थानीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की सिरीज 25 मई से 3 जून के बीच होनी थी। यूएई से श्रृंखला के बाद बांग्लादेश को पाकिस्तान जाना था। लेकिन भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए यह श्रृंखला खटाई में पड़ती नजर आ रही है।
लगातार चल रही है बातचीत
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच फिलहाल सीजफायर हो गया है। लेकिन इससे पहले पीएसएल और आईपीएल स्थगित कर दिया गया है। शनिवार को बीसीबी के निदेशक शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मिले। इस दौरान आगे के कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। बीसीबी ने एक बयान में बताया कि अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रमों और तैयारियों के अपने कमिटमेंट को लेकर बांग्लादेश क्रिकेट टीम संयुक्त अरब अमीरात का दौरा करेगी। इस दौरान दो टी20 मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। यह श्रृंखला अगले हफ्ते होनी है। उन्होंने आगे कहाकि बीसीबी, पाकिस्तान दौरे को लेकर पीसीबी के साथ लगातार बातचीत कर रही है।