Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh Test Squad announced for the India Tour 2024 Najmul Hossain Shanto to lead the Side in Test Series

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान, नए बैटर को मौका; ये पेसर हुआ टीम से बाहर

  • भारत के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। 16 सदस्यीय टीम का ऐलान भारत दौरे के लिए किया गया है, जिनमें ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में शामिल थे।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Sep 2024 01:00 PM
share Share

भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान हो गया है। ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के चक्र के तहत खेली जाने वाली इस सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने किया है, जिनमें ज्यादातर वही खिलाड़ी हैं, जो पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीत में शामिल थे। नजमुल हुसैन शंटो कप्तानी करते नजर आएंगे।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीबी ने एक अनकैप्ड बैटर को टीम में शामिल किया है, जबकि शोरीफुल इस्लाम चोट के कारण बाहर हैं। बोर्ड ने जाकेर अली को पहली बार टेस्ट टीम में शामिल किया है। बांग्लादेश ने हाल ही में दो मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान का सूपड़ा साफ किया था। ऐसे में टीम के हौसले बुलंद होंगे और यही कारण कि टीम पेस बैटरी के साथ भारत आएगी।

ये भी पढ़ेंः ईशान किशन की अचानक हुई दलीप ट्रॉफी में एंट्री, स्क्वॉड में नाम नहीं फिर भी खेल रहे हैं मैच; फैंस कन्फ्यूज

19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए बांग्लादेश की टीम 15 अगस्त को चेन्नई पहुंचेगी। भारतीय खिलाड़ियों को आज यानी 12 सितंबर को चेन्नई में रिपोर्ट करना है। वहीं, दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 27 सितंबर से खेला जाएगा। इसके बाद दोनों देशों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। 

बांग्लादेश की टीम इस प्रकार है

नजमुल हसैन शंटो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, जाकेर अली, तस्किन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राना, तैजुल इस्लाम, महमदुल हसन जॉय, नईम हसन और खालेद अहमद

India vs Bangladesh Test Series Full Schedule

पहला टेस्ट मैच - 19 सितंबर से चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में 

दूसरा टेस्ट मैच - 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में

दोनों मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े 9 बजे से शुरू होंगे। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें