Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh skipper Najmul Hossain Shanto backs Shakib Al Hasan says This is a team game and only team contribution make

शाकिब अल हसन की फिटनेस पर उठे सवाल पर कप्तान नजमुल हसन शांतो ने दी सफाई, कहा- ये टीम गेम है

  • बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने कहा है कि वह किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने में सहज महसूस नहीं करते। उन्होंने बताया कि पहली पारी में उन्हें शाकिब की जरूरत नहीं लगी, इसलिए तेज गेंदबाजों का ज्यादा इस्तेमाल किया।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 22 Sep 2024 03:08 PM
share Share

भारत ने रविवार को बांग्लादेश को दो मैच की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 280 रनों से करारी शिकस्त दी। प्लेयर ऑफ द मैच आर अश्विन ने भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पहली पारी में शतकीय पारी खेलने वाले अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल किए। बांग्लादेश के खिलाफ अपने शानदार रिकॉर्ड को जारी रखते हुए भारतीय टीम ने सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त बना ली है। मैच खत्म होने के बाद बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो से जब शाकिब अल हसन की फिटनेस को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने अनुभवी ऑलराउंडर का समर्थन करते हुए कहा कि वह ये टीम गेम और पूरी टीम के योगदान से ही गेम जीतना संभव होता है।"

515 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम चौथे दिन दिन की शुरुआत चार विकेट पर 158 रन से आगे से करते हुए 234 रन पर ऑल आउट हो गई। अश्विन ने 88 रन देकर छह विकेट लिए। उन्हें रविंद्र जडेजा का शानदार साथ मिला जिन्होंने 58 रन देकर तीन विकेट चटाए। शाकिब अल हसन की फिटनेस को लेकर काफी चर्चा हो रही है। उनकी आंखों की रोशनी को लेकर भी सवाल उठे थे, जिसकी वजह से हेलमेट में लगे स्ट्रिप को दांतों से दबाकर खेलते हुए नजर आते हैं, जिससे उनका सिर एक जगह स्थिर रहे।

बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हसन शांतो ने रविवार को मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, "ईमानदारी से कहूं तो बतौर कप्तान मैं यह देखता हूं कि खिलाड़ी अपने खेल में कितनी मेहनत कर रहा है। क्या वह वापसी करने के लिए पर्याप्त संघर्ष कर रहे हैं, टीम के प्रति उनका इरादा क्या है और वह टीम को कितना देने को तैयार हैं।"

उन्होंने आगे कहा, ''मैं इन सब चीजों को देखता हूं। कुछ लोग सोच रहे होंगे कि मैं ये यब कह रहा हूं क्योंकि सवाल शाकिब भाई को लेकर है। मैं सभी को उसी नजर से देखने की कोशिश करता हूं। चाहे वह नाहिद राणा से लेकर मुशफिकुर भाई तक हो। वह रन बना रहा है या नहीं, इससे ज्यादा मैं यह देखता हूं कि उसकी तैयारी कैसी है। टीम के बारे में उसकी सोच क्या है।''

ये भी पढ़ें:580 मैचों के बाद भारत ने तोड़ा ये सिलसिला, पहली बार टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास

शांतो ने कहा, ''मुझे पहली पारी में उसकी (शाकिब) जरूरत नहीं थी। जिस तरह से तीनों तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे। मिराज भी अच्छी गेंदबाजी कर रहा था। मेरे प्लान तेज गेंदबाजों के ज्यादा देर तक रखना था। हमने 6 विकेट जल्दी ले लिए थे। उसकी (शाकिब की) उंगली पर टेप लगा हुआ था। पिछली बार जब उसे उंगली पर चोट लगी थी, तब उसकी उंगली से खून बह रहा था। मैं किसी खिलाड़ी के व्यक्तिगत प्रदर्शन के बारे में बात करने में सहज महसूस नहीं करता। यह एक टीम गेम है और केवल पूरी टीम के योगदान से ही गेम जीतना संभव है।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें