Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Bangladesh Head Coach Chandika Hathurusingha Suspended Accused of slapping a player

बांग्लादेश क्रिकेट में हुआ बखेड़ा, हेड कोच हथुरुसिंघा सस्पेंड; खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप

  • बांग्लादेश क्रिकेट में बखेड़ा खड़ा हो गया है। बांग्लादेश टीम के हेड कोच चंडिका हथुरुसिंघा को सस्पेंड कर दिया गया है। हथुरुसिंघा पर एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का आरोप लगा है।

Md.Akram भाषाTue, 15 Oct 2024 05:41 PM
share Share

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान एक खिलाड़ी के साथ अनुचित आचरण करने के कारण पुरुष टीम के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को निलंबित कर दिया है। श्रीलंका के पूर्व ऑलराउंडर हथुरुसिंघा के कोच रहते हुए बांग्लादेश को हाल में भारत के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज के सभी मैच में हार का सामना करना पड़ा था। बीसीबी ने उनकी जगह वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी फिल सिमंस को नियुक्त करने का फैसला किया है, जो अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक यह पद संभालेंगे।

ईएसपीएनक्रिकइन्फो के अनुसार, बांग्लादेश के मुख्य कोच चंडिका हथुरुसिंघा को पिछले साल वनडे विश्व कप के दौरान एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने के आरोप के बाद निलंबित कर दिया गया है। निलंबन के 48 घंटे बाद उनका अनुबंध समाप्त हो जाएगा। फिल सिमंस अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी तक कार्यभार संभालेंगे।’’ बीसीबी ने एक खिलाड़ी के इस आरोप की जांच की कि पिछले साल वर्ल्ड कप के दौरान कोच ने उसे थप्पड़ मारा था। हथुरुसिंघा का अनुबंध 2025 में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी तक था।

बांग्लादेश में राजनीतिक उथल-पुथल के बाद से हथुरुसिंघा के हेड कोच पद पर तलवार लटक रही थी। बांग्लादेश में अगस्त में सत्ता परिवर्तन के बाद बीसीबी में बदलाव देखने को मिले। हथुरुसिंघा ने अगस्त में कहा कि वह 2025 तक अपना अनुबंध पूरा करने के इच्छुक हैं। उन्होंने कहा था, ''अगर बोर्ड बदलता है और नए लोग बदलाव करना चाहते हैं, तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। (अगर) वे चाहते हैं कि मैं (पद पर) बरकरार रहूं, अगर वे मेरे से खुश हैं तो मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है।''

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर हथुरुसिंघा को 2023 की शुरुआत में दो साल के अनुबंध पर बांग्लादेश का सभी प्रारूप का कोच नियुक्त किया गया था। यह 2014-17 के बाद बांग्लादेश के कोच के रूप में हथुरुसिंघा का यह दूसरा कार्यकाल था। उन्होंने इस बीच श्रीलंका को भी कोचिंग दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें