बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट में एक गेंद पर 10 रन का रहस्य यहां समझें
बांग्लादेश बनाम साउथ अफ्रीका दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा देखने को मिला, जो टेस्ट क्रिकेट में शायद ही आपने कभी देखा हो। बांग्लादेश का स्कोर पारी की पहली गेंद पर 10 रन था।
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन सी दो टीमें पहुंचेंगी, इसको लेकर रेस काफी रोमांचक होती जा रही है। साउथ अफ्रीका ने बांग्लादेश दौरे पर पहला टेस्ट मैच जीता और दूसरे टेस्ट मैच में भी उनकी स्थिति काफी मजबूत नजर आ रही है। साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान बांग्लादेश को पूरी तरह से बैकफुट पर ढकेल दिया है। मैच के दूसरे दिन कुछ ऐसा हुआ, जिसे देखकर काफी लोग दंग रह गए। दरअसल जब बांग्लादेश की पारी शुरू हुई तो एक समय स्कोरकार्ड पर 1 गेंद पर 10 रन नजर आ रहे थे। चलिए समझते हैं कि एक गेंद पर कैसे 10 रन आए।
दरअसल बांग्लादेश की पारी शुरू होते ही उनके खाते में पेनाल्टी के पांच रन जुड़ गए थे, जो एस मुथुसामी के पिच पर दौड़ने की वजह से बांग्लादेश को मिले थे। साउथ अफ्रीका के सेनुरन मुथुसामी ने नॉटआउट 68 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान पर वह पिच पर भागते पकड़े गए, जिसके चलते साउथ अफ्रीका को पांच रनों की पेनाल्टी झेलनी पड़ी और यही पांच रन बांग्लादेश के खाते में जुड़े, इसके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत की। पहली गेंद पर तो कोई रन नहीं मिला, लेकिन दूसरी गेंद नोबॉल थी, जिस पर चार रन बाई के मिले। इस तरह से पांच रन और बांग्लादेश के खाते में जुड़ गए और स्कोर एक गेंद पर 10 रन हो गया।
मैच की बात करें तो बांग्लादेश के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए छह विकेट पर 575 रनों पर पारी घोषित कर दी। जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में चार विकेट गंवा चुका है, और स्कोरकार्ड पर बस 38 रन ही जुड़े हैं। बांग्लादेश अभी भी साउथ अफ्रीका से 537 रन पीछे है, जबकि उसके खाते में महज छह ही विकेट बचे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।