Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam sells Cricket Ramiz Raja Takes a Dig at Pakistan team Says No real superstars playing in PAK vs ENG 2nd Test

बाबर आजम जैसा क्रिकेट बेचने का दम नहीं...रमीज राजा ने उड़ाई पाकिस्तान टीम की खिल्ली, सुपरस्टार का टोटा

  • Ramiz Raja on Babar Azam: रमीज राजा ने बाबर आजम को ड्रॉप करने पर नाराजगी जताई है। पूर्व पीसीबी चीफ रमीज ने कहा कि अब पाकिस्तान टीम में कोई सुपरस्टार नहीं खेल रहा।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 09:41 PM
share Share

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम को पाकिस्तान टेस्ट टीम से ड्रॉप करने पर क्रिकेट जगत हैरान है। एक्सपर्ट और पूर्व क्रिकेटर्स को समझ नहीं आ रहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आखिर इतना बड़ा फैसला कैसे ले लिया? पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और कमेंटेटर रमीज राजा ने बाबर को बाहर करने करने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने परोक्ष रूप से से पाकिस्तान टीम की खिल्ली उड़ाई है। रमीज ने कहा कि पाकिस्तान टीम में अब कोई सुपरस्टार नहीं खेल रहा। उन्होंने कहा कि बाबर जैसा क्रिकेट बेचने का दम फिलहाल किसी पाकिस्तानी प्लेयर में नहीं।

रमीज ने मंगलवार को मुल्तान में पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के दौरान स्काई स्पोर्ट्स क्रिकेट से कहा, "यह बाबर का फैसला होना चाहिए था कि वह प्लेइंग इलेवन में रहना चाहते हैं या नहीं। मुझे लगता है कि यह एक जल्दबाजी में लिया गया फैसला है। नए सिलेक्टर्स आए, आम राय थी कि बाबर को आराम की जरूरत है और उन्हें टीम से पूरी तरह बाहर कर दिया गया।" बता दें कि पीसीबी सिलेक्शन कमेटी ने बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना। बाबर के अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह का भी पत्ता कटा है।

यह भी पढ़ें-क्रिकेट के साथ बलात्कार...बाबर आजम समेत 3 स्टार प्लेयर के ड्रॉप होने पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

पूर्व पीसीबी चीफ का मानना है कि अभी बाबर जितना पॉपुलर कोई और पाकिस्तान खिलाड़ी नहीं है। उन्होंने कहा, "हमें यह समझने की जरूरत है कि वह पाकिस्तान के लिए क्रिकेट बेचते हैं। पाकिस्तान में फिलहाल यह बहस चल रही है कि क्या यह बाबर के लिए एक और फेलियर होगा या वह कमबैक करेंगे और यह चीजों को दिलचस्प बनाए रखता है। इस वक्त मुझे पाकिस्तान टीम में कोई बिकने लायक कमोडिटी (खिलाड़ी के संदर्भ में) नहीं दिख रही है। स्पॉन्सर भी थोड़े सतर्क हैं। पाकिस्तान लगातार हार रहा है और इस टेस्ट मैच में कोई रियल सुपरस्टार नहीं खेल रहा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें