Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam Se kya Ghalati ho rahi Virender Sehwag Gives Valuable Advice on Shoaib Akhtar question

बाबर आजम से क्या गलती हो रही? शोएब के सवाल पर सहवाग ने खोली कलई, फिर दी करियर चमकाने वाली सलाह

  • वीरेंद्र सहवाग ने बाबर आजम को एक बेशकीमती सलाह दी है। पूर्व कप्तान बाबर खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। शोएब अख्तर ने बाबर को लेकर सहवाग से सवाल पूछा था।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 Oct 2024 07:04 PM
share Share

स्टार बल्लेबाज बाबर आजम खराब फॉर्म के कारण पाकिस्तान टीम से बाहर चल रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पूर्व कप्तान बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए नहीं चुना, जिसपर क्रिकेट जगत हैरान रह गया था। फिलहाल सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। खराब दौर से गुजर रहे बाबर को भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने करियर चमकाने वाली सलाह दी है। सहवाग ने यह सलाह पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर के सवाल पूछने के बाद दी। हालांकि, सहवाग ने 30 वर्षीय बाबर की कलई भी खोली। बाबर ने टेस्ट में आखिरी 50 प्लस स्कोर दिसंबर 2022 में बनाया था।

'इसका मानसिक रूप से ज्यादा असर पड़ा'

शोएब ने अपने यूट्यूब चैनल पर सहवाग से पूछा, ''बाबर आजम बैटिंग में क्या गलती कर रहा है? उसे सुधार करने के लिए क्या करना चाहिए? सहवाग ने जवाब में कहा, ''जब बल्लेबाज का खराब दौरा आता है तो उसका माइंडसेट खराब हो जाता है। उसका शॉट सिलेक्शन खराब हो जाता है। वही मुझे बाबर आजम में नजर आ रहा है। वह टीम के कप्तान थे। अब कप्तानी से हट चुके हैं। उनसे जो पहले उम्मीदें थीं, वो अब कम हो रही हैं। तो ऐसे में टेक्निक की तुलना में उनपर मानसिक रूप से ज्यादा असर पड़ा है। उन्हें मानसिक रूप से मजबूत होना पड़ेगा और वापसी करनी होगी। वह एक अच्छे खिलाड़ी हैं।''

यह भी पढ़ें- कप्तान कमजोर होगा तो...क्या पाकिस्तान से छिन जाएगा टेस्ट स्टेटस? शोएब अख्तर ने PCB को चेताया

'परिवार के साथ वक्त बिताएं बाबर आजम'

सहवाग ने आगे कहा, ''जो अच्छे प्लेयर होते हैं, वो कमबैक जल्दी करते हैं। उम्मीद यही है कि बाबर आजम पाकिस्तान टीम में वापस आएंगे और परफॉर्म करेंगे। कभी-कभी बड़े प्लेयर को जब एक मैच या सीरीज के लिए बाहर किया जाता है तो वह पहले से बेहतर होकर वापसी करता है।'' पूर्व भारतीय ओपनर ने सलाह देते हुए कहा, ''बाबर आजम को थोड़े टाइम के लिए क्रिकेट से दूर रहना चाहिए। अपनी फिटनेस पर ध्यान दें। अपने परिवार के साथ वक्त बिताएं। फिर उसके बाद प्रैक्टिस करके इंटरनेशनल क्रिकेट में शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी के रूप में वापसी करनी चाहिए।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें