Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam Replacement Kamran Ghulam Smashes Century in Debut Test at Multan Stadium Pakistan vs England 2nd Test

बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने काटा गर्दा, डेब्यू टेस्ट में ठोका शतक; 42 साल बाद हुआ ऐसा

  • Kamran Ghulam Century PAK vs ENG: बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में शतक जड़ा है। 29 वर्षीय कामरान का यह डेब्यू टेस्ट है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 06:03 PM
share Share

बाबर आजम के रिप्लेसमेंट कामरान गुलाम ने गर्दा काट दिया है। कामरान ने मंगलवार को शुरू हुए पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में शतक ठोक दिया। 29 वर्षीय बल्लेबाज का यह डेब्यू टेस्ट है। उन्होंने 192 गेंदों में सेंचुरी कंप्लीट की। उन्होंने मुश्किल हालात में टिककर बल्लेबाजी की। बता दें कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बाबर को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट के लिए टीम में नहीं चुना। बाबर लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में जब कामरान को मौका मिला तो जबर्दस्त छाप छोड़ने में कामयाब रहे। उन्होंने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था और केवल एक वनडे खेला।

कामरान ने की दमदार साझेदारी

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने वाली पाकिस्तान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर अब्दुल्ला शफीक (7) सस्ते में विकेट गंवा बैठे। उन्हें स्पिनर जैक लीच ने आठवें ओवर में बोल्ड किया। कप्तान शान मसूद (2) का भी बल्ला नहीं चला। उन्हें लीच ने दसवें ओवर में पवेलियन की राह दिखाई। इसके बाद, सलामी बल्लेबाज सईम अयूब (77) और कामरान ने मोर्चा संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 149 रन की साझेदारी की। अयूब ने 160 गेंदों की पारी में 7 चौके लगाए और 57वें ओवर में मैथ्यू पॉट्स का शिकार बने। ब्रायडन कार्से ने 61वें ओवर में सऊद शकील (4) को अपने जाल में फंसाया।

यह भी पढ़ें- क्रिकेट के साथ बलात्कार...बाबर आजम समेत 3 स्टार प्लेयर के ड्रॉप होने पर भड़का पाकिस्तानी दिग्गज

कामरान ने 42 साल बाद किया ऐसा

शकील के जाने के बाद कामरान ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के संग अर्धशतकीय पार्टनरशिप की। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 65 रन जोड़े। यह साझेदारी 85वें ओवर में कामरान के आउट होने पर टूटी। उन्हें स्पिनर शोएब बशीर ने बोल्ड किया। कामरान ने 224 गेंदों में 11 चौकों और एक सिक्स की बदौलत 118 रन की पारी खेली। वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर-4 पर डेब्यू करते हुए शतक लगाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं। 42 साल पहले सलीम मलिक ऐसा कर चुके हैं। सलीम ने 1982 में कराची में श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 100 रन बनाए थे।

डेब्यू में सेंचुरी लगाने वाले 13वें प्लेयर

कामरान डेब्यू टेस्ट में सेंचुरी लगाने 13वें पाकिस्तानी क्रिकेटर हैं। वह 2019 में आबिद अली के बाद टेस्ट डेब्यू में तीन अंकों का आंकड़ा पार करने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। कामरान का फर्स्ट क्लास क्रिकेट में रिकॉर्ड शानदार है। उन्होंने 59 फर्स्ट क्लास मैचों में 49.17 की औसत से 4377 रन बनाए हैं, जिसमें 16 शतक और 20 अर्धशतक शामिल हैं। उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की बानगी 2020-21 कायदे-आजम ट्रॉफी में देखने को मिली थी। वह टूर्नामेंट के एक ही सीजन में 1000 से अधिक रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें