Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Babar Azam Reaction on Kamran Ghulam Century During PAK vs ENG 2nd Test Says Well Played

कामरान गुलाम के कारनामे के आगे बाबर आजम भी नतमस्तक; जिसने किया रिप्लेस, उसके लिए खोला दिल

  • Babar Azam on Kamran Ghulam Century: पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने कामरान गुलाम की सेंचुरी पर रिएक्ट किया है। कामरान ने पाकिस्तान टीम में बाबर को रिप्लेस किया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 15 Oct 2024 10:31 PM
share Share

पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने कामरान गुलाम की सेंचुरी पर रिएक्ट किया है। कामरान ने मंगलवार को पाकिस्तान वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट में जो कारनमा अंजाम दिया, उसके आगे बाबर भी नतमस्तक हो गए। बता दें कि कामरान ने पाकिस्तान टेस्ट टीम में बाबर को रिप्लेस किया है। हालांकि, बाबर ने बड़ा दिल दिखाते हुए कामरान की तारीफ की। 29 वर्षीय कामरान डेब्यू टेस्ट खेल रहे हैं। उन्होंने मुल्लान में पहले दिन नंबर-4 पर खेलते हुए 224 गेंदों में 118 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और एक छक्का लगाया।

कामरान डेब्यू टेस्ट मैच में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज पाकिस्तानी हैं। वह करियर के पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले पाकिस्तान के 13वें बल्लेबाज हैं। वहीं, कामरान इंग्लैंड के खिलाफ यह उपलब्धि हासिल करने वाले पाकिस्तान के पहले बल्लेबाज हैं। शतकीय पारी के बाद बाबर ने इंस्टा स्टोरी पर डेब्यूटेंट की दो फोटो शेयर कीं और लिखा, ''बहुत शानदार खेले कामरान।'' बाबर की पोस्ट की क्रिकेट फैंस खूब तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर कमेंट किया, ''बाबर का बेहतरीन जेस्चर। यह दिखात है कि वह कितने विनम्र इंसान हैं।''

बाबर आजम की पोस्ट

टॉस जीतकर बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक (7) और कप्तान शान मसूद (3) ने सस्ते में विकेट खोए। इसके बाद, कामरान ने सईम अयूब (77) के साथ तीसरे विकेट के लिए 149 रन की पार्टनरशिप की और पाकिस्तानी पारी को संभाला। कामरान ने पांचवें विकेट के लिए मोहम्मद रिजवान के संग 65 रन जोड़े। स्टंप्स के समय पाकिस्तान का स्कोर 259/5 था। रिजवान 37 और आगा सलमान 5 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद कामरान ने कहा कि बाबर की जगह खेलने का दबाव था।

कामरान ने कहा, ''पाकिस्तान की ओर से खेलने का मौका मिलने के लिए लगभग चार साल तक इंतजार करना निराशाजनक रहा। मेरे अंदर बहुत जुनून था और जब भी मुझे मौका मिलता तो मैं अच्छा प्रदर्शन करना चाहता था।’’ उन्होंने कहा, ‘'मैंने धैर्यपूर्वक प्रतीक्षा की क्योंकि मुझे पता था कि मुझे मौका मिलेगा। मुझे लगता है कि घरेलू क्रिकेट में वर्षों तक कड़ी मेहनत करने से मुझे हर तरह की पिचों और हर तरह के गेंदबाजों के सामने खेलने का कौशल मिला है।’’ उन्होंने कहा, ''हां, उनकी (बाबर) जगह खेलने का दबाव था लेकिन मुझे लगता है कि सफल होने की मेरी इच्छा ने उस दबाव को खत्म कर दिया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें