वह कोई विराट कोहली नहीं…पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने बाबर आजम के आलोचकों को सुनाई खरी-खोटी
- सलमान बट ने कहा ने कहा कि 9 शतकों और 29 अर्द्धशतकों के साथ उनका टेस्ट औसत 42.77 है। 19 शतकों और 35 अर्धशतकों के साथ वनडे औसत 55.50 है। T20I में उनका औसत 39.83 है, स्ट्राइक-रेट 129 है। कोई मुझे बताए कि क्या पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने इन आंकड़ों को तोड़ा है।

पाकिस्तान के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर हर किसी के निशाने पर है। दरअसल, बाबर आजम की तुलना अकसर विराट कोहली से की जाती है, मगर बड़े मुकाबलों में इस पाकिस्तानी स्टार का बल्ला खामोश रहता है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी कुछ ऐसा ही हुआ। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ बाबर आजम का बल्ला खामोश रहा जिसके बाद पाकिस्तान के क्रिकेट पंडितों ने ही उनकी जमकर आलोचना की। अब उनके बचाव में सलमान बट आए हैं। उनका कहना है कि बाबर आजम विराट कोहली नहीं है, मगर वह पाकिस्तान के अब तक के सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं।
जीएनएन एचडी न्यूज पर बोलते हुए सलमान बट ने कहा, "9 शतकों और 29 अर्द्धशतकों के साथ उनका टेस्ट औसत 42.77 है। 19 शतकों और 35 अर्धशतकों के साथ वनडे औसत 55.50 है। T20I में उनका औसत 39.83 है, स्ट्राइक-रेट 129 है। कोई मुझे बताए कि क्या पिछले 20 सालों में पाकिस्तान के किसी भी खिलाड़ी ने इन आंकड़ों को तोड़ा है।"
उन्होंने आगे कहा, "समझदारी से बात करें। आपके पास कोहली या विलियमसन नहीं है। बाबर कोई कोहली नहीं है। लेकिन बाबर हमारे पास सर्वश्रेष्ठ है। अगर वह रन नहीं बना रहा है, तो उसे अब बैक-अप की जरूरत है। जब वह रन बना रहा है, तो भले ही आप उसे पसंद न करते हों, आपको दुनिया के सामने उसकी प्रशंसा करनी होगी।"
बता दें, मेजबान पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गया है। टूर्नामेंट में टीम अपना जीत का खाता तक नहीं खोल पाई। न्यूजीलैंड और भारत के खिलाफ मिली करारी शिकस्त के बाद पाकिस्तान को उम्मीद थी कि वह जाते-जाते बांग्लादेश को तो हरा ही जाएंगे, मगर बारिश ने पाकिस्तान के इन अरमानों पर भी पानी फेर दिया।