Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Baat Ka Batangad Bana Diya Harbhajan Singh Thinks ICC did injustice to Mohammed Siraj in Travis Head Controversy

बात का बतंगड़ बना दिया...ICC ने मोहम्मद सिराज के साथ की नाइंसाफी, हरभजन सिंह ने दी तगड़ी डोज

  • हरभजन सिंह ने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड की नोकझोंक पर आईसीसी के दखल को गलत करार दिया। उन्होंने आईसीसी को छोटी-छोटी चीजों से दूर रहने की सलाह दी है।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मोहम्मद सिराज और ट्रैविस हेड को जो सजा सुनाई, वो भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह के गले नहीं उतरी। हरभजन की नजर में सिराज के अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में डिमेरिट अंक जोड़ने के साथ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाना नाइंसाफी है। वह सिराज-हेड की नोकझोंक पर आईसीसी के दखल को सही नहीं मानते। उन्होंने तगड़ी डोज देते हुए कहा कि आईसीसी को छोटी-छोटी चीजों से दूर रहना चाहिए। सिराज और हेड के बीच एडिलेड में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में तीखी बहस देखने को मिली थी। सिराज ने हेड को आउट करने के बाद आक्रामक अंदाज में जश्न मनाया था और पवेलियन जाने का इशारा किया। वहीं, हेड ने कथित तौर पर अपशब्द कहे थे।

हरभजन ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ''बात का बतंगड़ बना लिया है। ऐसा कुछ नहीं हुआ कि आईसीसी को दखल देना पड़े। कुछ ऐसा नहीं हुआ कि एक-दूसरे से हाथापाई करने गए। ट्रैविस हेड ने कुछ बोला, जिसपर सिराज ने रिएक्ट किया। बात वहीं की वहीं खत्म हो गई। लेकिन आईसीसी ने दखल दिया। दोनों को एक-एक डिमेरिट पॉइंट दे दिया गया। सिराज पर मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगा है। दोनों खिलाड़ियों ने चीजें तो सेम ही की थीं। सिराज ने तो वो शब्द भी नहीं बोला, जो हेड ने बोला था। उन्होंने तो सिर्फ हाथ से इशारा किया था। सिराज ने वो भी तब किया, जब हेड ने वो शब्द बोला। अगर दोनों ने काम सेम किया तो फिर सिराज पर 20 प्रतिशत क्यों लगाया?''

यह भी पढ़ें- मोहम्मद सिराज की ये आदत अच्छी नहीं...क्या पूर्व कप्तान की बात पर कान धरेंगे टीम इंडिया के सीनियर?

पूर्व स्पिनर ने आगे कहा, ''दुनिया का कोई भी खेल देखें, कितना कॉम्पिटिटिव चलता है। मुझे लगता है कि अगर आईसीसी हर बात पर, हर नोकझोंक पर दख्लअंदाजी करेगा तो वो फ्लेवर खत्म हो जाएगा। क्रिकेट हो, बेस्टबॉल हो, या कोई भी खेल हो थोड़ी बहुत नोकझोंक चलना जरूरी है। इस वजह से स्पोर्ट्स में रुझान बनता है। आईसीसी को छोटी-छोटी चीजों में दख्लअंदाजी नहीं करनी चाहिए। आईसीसी को बड़ी चीजों में दखन देना चाहिए। अगर किसी ने अपनी मर्यादा पार की तो फिर कमेटी बिठाना चाहिए। सिराज-हेड का बहुत छोटा सा मैटर था, जिसे बतंगड़ बना दिया गया।''

यह भी पढ़ें- हरभजन सिंह के थ्री-इन-वन फॉर्मूले से 'गाबा फतह' करेगा भारत, सबसे बड़े सिरदर्द का इलाजा भी बताया

सिराज और हेड में भले ही एडिलेड टेस्ट की दूसरे दिन नोकझोंक हुई लेकिन तीसरे दिनों दोनों मैदान पर नॉर्मल नजर आए। हरभजन ने कहा कि अब सभी को इस घटना से आगे बढ़ना चाहिए और फोकस ब्रिस्बेन पर कीजिए। उन्होंने कहा, ''जो हुआ उसे भूलकर, आगे बढ़िए। खिलाड़ियों ने सुलह कर ली है और एक-दूसरे से बात भी की है। वैसे भी, आईसीसी ने खिलाड़ियों को दंडित किया है। अब इस मसले को साइड कर दीजिए। आगे बढ़िए और ब्रिस्बेन पर फोकस करते हैं। इन सभी विवादों के बजाय क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। बहुत हो गया।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें