Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Axar patel still waiting to get dinner treat from rohit sharma after he dropped his hat trick chance and drop catch

रोहित शर्मा ने अभी तक नहीं पूरा किया अपना वादा, अक्षर पटेल को देने वाले थे डिनर पार्टी; जानिए मामला

  • अक्षर पटेल ने मंगलवार को बताया कि कप्तान रोहित शर्मा ने अभी तक उन्हें डिनर पार्टी के लिए नहीं बुलाया है। दरअसल अक्षर हैट्रिक विकेट लेने से चूक गए थे, क्योंकि रोहित ने तीसरी गेंद पर कैच छोड़ दिया था। हालांकि उन्होंने डिनर पर ले जाने का वादा किया था।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 Feb 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
रोहित शर्मा ने अभी तक नहीं पूरा किया अपना वादा, अक्षर पटेल को देने वाले थे डिनर पार्टी; जानिए मामला

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शुरुआती अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और सेमीफाइनल में जगह कंफर्म कर ली है। इन दोनों मैचों के दौरान भारत के स्पिनर अक्षर पटेल और कुलदीप यादव हैट्रिक लेने के काफी करीब पहुंच गए थे। हालांकि इन दोनों में से अक्षर पटेल के पास हैट्रिक लेने का पूरा मौका था लेकिन कप्तान रोहित शर्मा की गलती की वजह से वह हैट्रिक लेने से चूक गए। कैच छूटने के बाद रोहित मैदान पर हाथ मारते हुए दिखे। हालांकि बाद में उन्होंने अक्षर से वादा किया था कि वह गेम के बाद उन्हें डिनर पर ले जाएंगे। अब अक्षर ने डिनर पार्टी को लेकर राज खोले हैं।

अक्षर पटेल ने बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में 4 ओवर में 43 रन देकर दो विकेट लिए थे। वहीं भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं, ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि क्या कैच ड्रॉप करने के बाद रोहित ने अक्षर से जो वादा किया था, वो पूरा किया या नहीं। अक्षर ने फैंस को झटका दिया है। अक्षर ने आईसीसी से बातचीत में कहा, ''हमारे पास 6 दिन का ब्रेक है। मुझे लगता है कि हम क्वालीफाई भी कर गए हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मेरे पास अब उनसे डिनर के बारे में पूछने का मौका है।''

भारत का अगला मैच 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ है और दोनों टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर गई हैं। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला अहम होने वाला है क्योंकि जो ये मैच जीतेगा वो ग्रुप ए में शीर्ष पर रहेंगा और सेमीफाइनल में दूसरे नंबर की टीम से खेलेगा, जिसके बाद फाइनल के लिए उसके पास तीन दिन का समय होगा।

ये भी पढ़ें:'सर्वकालिक महान खिलाड़ी...एथरटन और हुसैन ने कोहली की तारीफों के बांधे पुल

अक्षर पटेल कैच छूटने के कारण हैट्रिक से चूक गए। इस पर रोहित ने कहा था, ‘‘वह एक आसान कैच था, जिस तरह का स्तर मैंने अपने लिए तय किया है उस हिसाब से मुझे वो कैच लपकना चाहिए था। ’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें