Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australian pacer Josh Hazlewood praise Rohit Sharma rock solid batting and impeccable technique against quicks

रोहित शर्मा को गेंदबाजी करने में क्या होती है परेशानी? जोश हेजलवुड ने गिनाई खूबियां

  • तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कहा है कि रोहित शर्मा को उछाल और मूवमेंट से दिक्कत नहीं होती है और उनके पास शॉट खेलने के लिए काफी समय है, जिसके कारण भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करनी मुश्किल होती है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 11:00 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने भारतीय टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा की तारीफ करते हुए कहा है कि कई बार उनकी रणनीति भारतीय बल्लेबाज के खिलाफ विफल हो जाती है। हेजलवुड ने कहा कि रोहित तेज गेंदबाजों को काफी अच्छे से खेलते हैं। तेज गेंदबाज ने रोहित की टाइमिंग और शॉट सिलेक्शन की भी प्रशंसा की।

भारत के अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्म ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के खिलाफ 171 गेंदों में 54 रन बनाए हैं। तेज गेंदबाज ने 2017-18 और 2020-21 बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाज को आउट किया है। जोश हेजलवुड ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मुझे याद है एक बार भारत आया और वह पांचवें या छठे नंबर पर बल्लेबाजी किया और पिछली बार उसने ओपन किया। उनसे नई गेंद काफी खेली है। मुझे लगता है कि वह अविश्वसनीय रूप से तेज गेंदबाजों को खेलता है। उछाल उसे परेशान नहीं करता, मूवमेंट भी उसे परेशान नहीं करता। उसके पास दुनिया का सारा समय है। इसलिए, मुझे लगता है कि उसे गेंदबाजी करना काफी मुश्किल है।''

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी प्रारूपों में 3571 रन बनाए हैं, जिसमें नौ शतक शामिल हैं। टेस्ट में, 37 वर्षीय ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12 टेस्ट में 708 रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया में, उन्होंने सात टेस्ट में 408 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें:कोहली-रोहित की ट्रेनिंग देख आकाश दीप रह गए हैरान, जानिए क्यों? देखिए वीडियो

पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी। भारत इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर अपना प्रभुत्व बरकरार रखना चाहेगा तो वही घरेलू सरजमीं पर 2018-19 और 2020-21 में लगातार हार का सामना करने के बाद ऑस्ट्रेलिया अपनी मजबूत गेंदबाजी के दम पर पलटवार करना चाहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें