Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia vs Pakistan 3rd ODI 4 shameful records in the name of AUS this happened for the first time

ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के आगे टेके घुटने, ये 4 शर्मनाक रिकॉर्ड वर्ल्ड चैंपियन टीम के नाम जुड़े

  • पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया तीसरे वनडे में मात्र 140 के स्कोर पर आउट हुआ है। मैन इन ग्रीन के खिलाफ वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह अब तक कब सबसे कम स्कोर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 10 Nov 2024 01:45 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में या तो यह कह लो कि ऑस्ट्रेलिया ने साधारण से भी साधारण प्रदर्शन किया या तो यह कह लो कि पाकिस्तानी टीम ने धमाल मचा दिया। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम मात्र 140 रनों पर ही ढेर हो गई। यहां मोहम्मद रिजवान की शानदार कप्तानी भी देखने को मिली। ऑस्ट्रेलिया पर उन्होंने दबाव किसी भी समय कम नहीं होने दिया और 31.5 ओवर में जब तक कंगारुओं की पारी नहीं सिमटी उन्होंने अपने 5वें गेंदबाज का इस्तेमाल ही नहीं किया। वह चार ही गेंदबाजों के साथ ऑस्ट्रेलिया पर प्रहार करते रहे। इस दौरान नसीम शाह और शाहीन अफरीदी ने 3-3 विकेट लिए तो हारिस रउफ को दो फलताएं मिली। ऑस्ट्रेलिया के इस प्रदर्शन के बाद उनके नाम 4 शर्मनाक रिकॉर्ड जुड़ गए हैं, आइए जानते हैं इसके बारे में-

ये भी पढ़ें:मैकगर्क अभी तक नहीं दिखे वॉर्नर के सही उत्तराधिकारी, करियर की हुई है खराब शुरुआत

  • ऑस्ट्रेलिया के वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई भी बल्लेबाज सीरीज में 50 या उससे अधिक का स्कोर ना बना पाया हो। जी हां, पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैच की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के किसी भी बल्लेबाज ने फिफ्टी नहीं जड़ी है। मेजबानों के लिए जोश इंग्लिस ने 49 रनों की सर्वाधिक पारी खेली है।
  • 140 रन का यह स्कोर ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में अब तक का सबसे लोएस्ट स्कोर है। इतना ही नहीं दूसरे वनडे में मेजबान टीम 163 रन पर सिमटी थी, यह ऑस्ट्रेलिया का पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में दूसरा लोएस्ट स्कोर है।

ये भी पढ़ें:बदल गया है IND vs SA मैच का समय, जानें कब और कैसे फ्री में देखें लाइव

  • ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज में बैटिंग औसत 18.77 का रहा है जो उनके वनडे क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे कम है। इससे पहले 2002 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज में सबसे कम 22.12 की औसत से रन बनाए थे। आप ऑस्ट्रेलिया के निराशाजनक बैटिंग परफॉर्मेंस का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि पहले वनडे में टीम 204 पर तो अगले दो मुकाबलों में 163 और 140 पर ऑलआउट हुई है।
  • पाकिस्तानी गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज में तबाही मचाई है। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाजों द्वारा इस सीरीज में कुल 26 विकेट लिए गए हैं। कम से कम तीन मैच की वनडे सीरीज में यह तेज गेंदबाजों द्वारा दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस लिस्ट में टॉप पर वेस्टइंडीज का नाम है जिनके तेज गेंदबाजों ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच की सीरीज में 27 विकेट चटकाए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें