Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia vs Pakistan 1st T20I the gabba brisbane Glenn Maxwell marcus stoinis pak vs aus

AUS vs PAK: 7-7 ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने की पाकिस्तान की खटिया खड़ी, 29 रनों से जीता मैच

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। सात-सात ओवर के खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की बैंड बजा डाली।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 05:23 PM
share Share

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज हो चुका है। पहला मैच ब्रिसबेन के द गाबा मैदान पर खेला गया, जो बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते समय पर शुरू नहीं हो पाया। खेलने के लिए जब मैदान तैयार हुआ, तब समय इतना ही बच पाया था कि सात-सात ओवर का मैच कराया जा सके। इस तरह से कुल 40 ओवर का मैच कुल 14 ओवर का ही हो गया। सात-सात ओवर के मैच में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान की बैंड बजा डाली। वनडे सीरीज 2-1 से जीतकर टी20 सीरीज खेलने उतरी पाकिस्तान की टीम ने पहले तो गेंदबाजी में सात ओवर में चार विकेट पर 93 रन लुटा डाले और फिर पाकिस्तान की टीम जवाब में सात ओवर में नौ विकेट गंवाकर 64 रन ही बना पाई और इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से मैच अपने नाम कर लिया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की बात करें तो जेक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिर प्रभावित करने से चूके और पांच गेंद पर नौ रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैथ्यू शॉर्ट चार गेंद पर सात रन बनाकर आउट हो गए। 35 रनों तक दो विकेट गिर चुके थे, लेकिन ग्लेन मैक्सवेल अलग ही धुन में थे। उन्होंने पाकिस्तानी गेंदबाजी की जमकर खबर ली और 19 गेंदों पर 43 रन बनाकर आउट हुए। टिम डेविड आठ गेंद पर 10 रन बनाकर आउट हुए। मार्कस स्टॉयनिस ने सात ही गेंदें खेलीं, लेकिन नॉटआउट 21 रन ठोक डाले। वहीं कप्तान जोश इंग्लिस को मैदान पर तो उतरने का मौका मिला, लेकिन एक भी गेंद खेलने को नसीब नहीं हुई।

जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत बेहद घटिया रही। 16 रनों तक आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। साहिबजादा फरहान 8 रन बनाकर आउट हुए, वहीं कप्तान मोहम्मद रिजवान दो गेंद पर बिना खाता खोले आउट हुए। उस्मान खान के बैट से भी महज चार रन ही निकले और पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम तो तीन ही रन बनाकर आउट हो गए। लोअर ऑर्डर में अब्बास अफरीदी ने 10 गेंदों पर नॉटआउट 20 रनों की पारी खेली, लेकिन उनके अलावा कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी बैटिंग में कुछ कर नहीं पाया। जेवियर बार्टलेट और नाथन एलिस ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीन-तीन विकेट चटकाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें