VIDEO: नहीं हो रहा…स्टंप माइक पर कैद हुई बुमराह की दिल तोड़ने वाली आवाज, क्या गाबा में रोहित से हुआ गलत फैसला?
- Jasprit Bumrah Stump Mic Video: जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन स्विंग नहीं मिलने की शिकायत की। उनकी आवाज स्टंप माइक पर रिकॉर्ड हो गई, जिसका वीडियो सामने आया है
इंडिया वर्सेस ऑट्रेलिया तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है। कप्तान रोहित शर्मा ने ओवरकास्ट कंडीशन को देखते हुए शनिवार को टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। हालांकि, भारतीय गेंदबाजों को पिच से कोई खास मदद नहीं मिली। ऐसे में सवाल उठ रहा कि क्या रोहित ने गाबा में टॉस जीतकर गलत फैसला ले लिया? वहीं, भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने पहले दिन स्विंग नहीं मिलने की शिकायत की। उनकी दिल तोड़ने वाली आवाज स्टंप माइक पर कैद हो गई, जिसका वीडियो आमने आया है।
वैसे, पहले दिन बारिश के कारण सिर्फ 13.3 ओवर का ही खेल हो सका, जिसमें ऑस्ट्रेलिया का कोई विकेट नहीं गिरा। आखिरी के दो सेशन तो पूरी तरह बारिश में धूल गए। बुमराह ने 6 ओवर में 8 रन दिए। उन्होंने तीन मेडल ओवर डाले। बुमराह ने पांचवें ओवर की शुरुआत में कहा, ''ऊपर लग रहा है।'' उन्होंने ओवर की सेंकेड लास्ट बॉल पर कहा, ''नहीं हो रहा स्विंग, ऐसे भी। कहीं भी बॉल कराओ।'' बता दें कि रोहित ने टॉस जीतने के बाद कहा था, ''यहां थोड़े बादल छाए हुए हैं, थोड़ी घास भी है और यह थोड़ा सॉफ्ट भी लग रहा है। हम परिस्थितियों का सर्वश्रेष्ठ उपयोग करना चाहते हैं।"
यह भी पढ़ें- रोहित शर्मा ने गाबा टेस्ट में कर दी गलती...पूर्व इंग्लिश कप्तान ने बताया क्यों टॉस हारकर खुश थे पैट कमिंस?
स्टंप्स के समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 28/0 था। सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 47 गेंद में 19 और नाथन मैकस्वीनी 33 गेंद में चार रन बनाकर नाबाद हैं। बारिश के कारण लंच ब्रेक जल्दी ले लिया गया था। ख्वाजा और मैकस्वी ने अच्छी रक्षात्मक तकनीक का प्रयोग करके बुमराह के पहले स्पैल को संभलकर खेला। बुमराह का मौजूदा सीरीज में यह सबसे औसत प्रारंभिक स्पैल है। पिच से उछाल मिलने के बावजूद उन्होंने पहले स्पैल में विकेट लेने वाली ज्यादा गेंदें नहीं डालीं जबकि मोहम्मद सिराज ने ज्यादातर शॉर्टपिच गेंदें फेंकीं। सिराज ने चार ओवर में 13 रन खर्च किए। मौसम विभाग ने अगले चार दिन भी बारिश का अनुमान जताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।