Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia vs England 3rd ODI Mitchell Starc took two wickets became 4th highest wicket taker for australia

ऑस्ट्रेलिया की हार में मिचेल स्टार्क का रहा बड़ा रोल, फिर भी बना डाला यह खास रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए 24 सितंबर का दिन अच्छा नहीं रहा। इंग्लैंड के खिलाफ स्टार्क ने भले ही दो विकेट चटकाए, लेकिन आठ ओवर में 63 रन भी खर्च डाले।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 25 Sep 2024 09:48 AM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के लिए इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज का तीसरा वनडे इंटरनेशनल मैच कुछ खास नहीं रहा। स्टार्क की जमकर धुनाई हुई और ऑस्ट्रेलिया की हार का यह भी एक बड़ा कारण रहा। स्टार्क ने अपने आठ ओवर में 63 रन देकर दो विकेट निकाले। पहले दो ओवर में स्टार्क ने जहां एक मेडन ओवर फेंक कर महज चार रन देकर दो विकेट चटका लिए थे, वहीं आखिरी के ओवरों में उनकी विल जैक्स, हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन ने जमकर धुनाई की। स्टार्क ने जो दो विकेट लिए, उसके साथ वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। स्टार्क ने पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन को पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज्यादा वनडे विकेट ग्लेन मैकग्रा ने लिए हैं। उनके खाते में कुल 380 वनडे विकेट हैं, इसके बाद ब्रेट ली का नाम आता है, जिनके नाम भी 380 वनडे विकेट दर्ज हैं। तीसरे नंबर पर शेन वॉर्न हैं, जिन्होंने 291 विकेट चटकाए थे। मिचेल स्टार्क के खाते में 241 विकेट हो गए हैं और वह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आ गए हैं। मिचेल जॉनसन की बात करें तो उनके नाम 239 वनडे विकेट दर्ज हैं। ओवरऑल बात करें तो वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने लिए हैं।

मुरलीधरन के खाते में कुल 534 वनडे विकेट दर्ज हैं। दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं, जिन्होंने 502 वनडे विकेट लिए हैं। तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के ही पूर्व तेज गेंदबाज वकार यूनिस हैं, जिनके खाते में कुल 416 वनडे विकेट हैं। वहीं श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज चामिंडा वास इस लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं, जिन्होंने 400 वनडे विकेट चटकाए हैं। पांचवें नंबर पर शाहिद अफरीदी हैं, जिनके खाते में 395 वनडे विकेट हैं। सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज की बात करें तो वह अनिल कुंबले हैं, जिन्होंने कुल 337 वनडे विकेट लिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें