Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia second time in 44 years lost their first five wickets in an innings of a home Test before reaching 40

44 साल में ऑस्ट्रेलिया के साथ घर पर दूसरी बार हुआ ऐसा, 40 रन के अंदर गंवा दी आधी टीम

  • ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के दौरान 40 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए। पिछले 44 साल में ऑस्ट्रेलिया के साथ दूसरी बार हुआ ऐसा है, जब टीम का घर पर ऐसा हाल हुआ है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 22 Nov 2024 04:41 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे शुरुआती टेस्ट मैच के पहले दिन फैंस को पैसा वसूल गेम देखने को मिला। ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और 49.4 ओवर में ही भारतीय टीम को 150 के स्कोर पर ढेर कर दिया। पहली पारी में सस्ते में ऑल आउट होने पर एक समय ऐसा लगा कि ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में दमदार शुरुआत की है लेकिन भारतीय तेज गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए खास प्लान के साथ उतरे थे और फिर कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉप ऑर्डर को ध्वस्त करके भारत की वापसी कराई।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के साथ 1980 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब टीम ने 40 के स्कोर के अंदर ही शुरुआती पांच विकेट गंवा दिए हो। इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2016 में ऑस्ट्रेलिया ने होबर्ट में खेले गए मुकाबले में 17 के स्कोर पर पांच विकेट खो दिए थे। ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन तीसरे सेशन में सात विकेट गंवा दिए। ऑस्ट्रेलिया ने 38 रन के अंदर ही पांच विकेट गंवा दिए थे।

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शुमार बुमराह ने दस ओवर में 17 रन देकर चार विकेट लिए। मोहम्मद सिराज ने नौ ओवर में 17 रन देकर दो और पहला मैच खेल रहे हर्षित राणा ने आठ ओवर में 33 रन देकर एक विकेट लिया। टेस्ट में पदार्पण कर रहे नाथन मैकस्वीनी (10) को बुमराह ने पगबाधा आउट किया। वहीं उस्मान ख्वाजा (आठ) भी बुमराह की विकेट पर पड़ती खूबसूरत गेंद का शिकार हुए। मार्नस लाबुशेन का कैच टपकाने वाले विराट कोहली ने इस बार कोई गलती नहीं की।

ये भी पढ़ें:पहले दिन ही AUS खिलाड़ियों ने ऋषभ पंत से लिया पंगा, नीलामी को लेकर टांग खींची

खराब फॉर्म से जूझ रहे स्टीव स्मिथ (0) पहली ही गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। बुमराह ने दबाव बनाया जिसका फायदा बाकी गेंदबाजों को भी मिला । राणा ने मिडिल स्टम्प पर जाती गेंद पर ट्रेविस हेड (11) का विकेट चटकाया। ऑस्ट्रेलिया के चार विकेट 31 रन पर गिर गए थे।

लाबुशेन ने खाता खोलने के लिये 24 गेंद खेल डाली। वह 52 गेंद में दो रन बनाकर सिराज की गेंद पर पगबाधा आउट हुए। मिचेल मार्श को उन्होंने स्लिप में केएल राहुल के आथों लपकवाया। बुमराह ने अपने आखिरी स्पैल में कमिंस का विकेट लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें