तीसरे दिन खत्म हुई ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी, हेड-स्मिथ का शतक, बनाए 445 रन, जसप्रीत बुमराह का ‘SIXER’
- तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी तीसरे दिन जाकर समाप्त हुई, क्योंकि बारिश ने इस मैच में काफी खलल डाला है। इस मैच में ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शतक जड़ा और कुल 445 रन बनाए। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकाले।
ब्रिसबेन के गाबा में इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी समाप्त हुई। ऐसा इसलिए भी हुआ, क्योंकि पहले दिन 14 ओवर से कम का खेल हुआ था। हालांकि, दूसरे दिन बारिश नहीं हुई, लेकिन तीसरे दिन सुबह थोड़ी सी बारिश हुई। मेजबान टीम ने ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के शतक के दम पर 445 रन बना दिए। हालांकि, जसप्रीत बुमराह को 6 विकेट मिले और वे भारत की ओर से गेंदबाजी में एकमात्र सफल गेंदबाज दिखे। मैच का नतीजा आज के बाकी खेल पर निर्भर करेगा।
इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। हालांकि, कप्तान का ये फैसला सही साबित नहीं हुआ, क्योंकि गेंदबाजों को पिच और परिस्थितियों से कोई मदद नहीं मिली। पहले दिन बारिश के कारण 13.3 ओवर का खेल हुआ था, जबकि दूसरे दिन की शुरुआत में भारत ने 3 विकेट निकाल लिए थे, लेकिन इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ के बीच एक बड़ी साझेदारी हुई, जिसने भारत की मुश्किलों को बढ़ा दिया। दोनों ने शतकीय पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने एक अर्धशतक जड़ा। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने 117.1 ओवर बल्लेबाजी की और कुल 445 रन बनाए।
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट निकाले, जबकि दो विकेट मोहम्मद सिराज को मिले। एक-एक विकेट नितीश रेड्डी और आकाश दीप को मिला। रविंद्र जडेजा ने 23 ओवर गेंदबाजी की, लेकिन उनको पिच से कोई मदद नहीं मिली और ना ही उनको कोई सफलता मिल पाई। इस सीरीज की बात करें तो पर्थ टेस्ट मैच टीम इंडिया ने जीता था, जबकि एडिलेड में पलटवार करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने वापसी की थी और इस तरह सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। इस सीरीज का नतीजा इस मैच के नतीजे पर काफी निर्भर करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।