Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia ODI Squad for England 5 matches ODI Series Cooper Connolly stays on

खिलाड़ियों की चोट से ऑस्ट्रेलिया परेशान, इंग्लैंड के खिलाफ ODI सीरीज के लिए स्क्वॉड में दिखे कुछ बड़े बदलाव

ऑस्ट्रेलिया को 19 सितंबर से इंग्लैंड में पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है। वनडे सीरीज के लिए स्क्वॉड में कुछ अहम बदलाव करने पड़े हैं क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी चोटों से परेशान हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानMon, 16 Sep 2024 04:49 PM
share Share
Follow Us on

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 1-1 की बराबरी पर छूटी, क्योंकि तीसरा टी20 इंटरनेशनल मैच बारिश में धुल गया। अब इन दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज खेली जानी है। 19 सितंबर से वनडे सीरीज शुरू होगी, जिसका पहला मैच नॉटिंघम में खेला जाना है। वनडे सीरीज के लिए कूपर कोनोली को ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड के साथ रुकना पड़ेगा, जबकि मैली बीयर्डमैन को स्टैंडबाय के तौर पर ऑस्ट्रेलियाई टीम में जगह मिली है। ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 विनिंग टीम का हिस्सा रहे बीयर्डमैन के लिए सीनियर मेंस टीम के साथ यह पहला एक्सपीरियंस होगा। ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट खिलाड़ियों की चोट से परेशान है और इसी वजह से ये फैसले लिए गए हैं।

कूपर कोनोली को पहले पहले सिर्फ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में जगह मिली थी। कोनोली ने स्कॉटलैंड में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 इंटरनेशनल मैच का भी हिस्सा थे। 

ऑस्ट्रेलिया ODI स्क्वॉडः मिचेल मार्श (कप्तान), सीन एबट, एलेक्स कैरी, कूपर कोनोली, बेन ड्वारशुइस, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कैमरन ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा।

रिजर्व खिलाड़ीः मैली बीयर्डमैन।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, मार्नस लाबुशेन और एलेक्स कैरी की वनडे फॉर्मेट में वापसी हुई है। हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते नाथन एलिस बाहर हो चुके हैं, रिले मेरेडिथ और जेवियर बार्टलेट भी बाहर हो चुके हैं। पैट कमिंस लिमिटेड ओवर फॉर्मेट से ब्रेक पर हैं, जिससे भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें। वहीं जोश हेजलवुड को लेकर भी टीम मैनेजमेंट किसी तरह की गलती करने से बचेगा। हेजलवुड के वर्कलोड मैनेजमेंट और इंजरी को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम मैनेजमेंट सावधानी बरतता नजर आएगा। इस साल के अंत में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर जाएगी, जहां दोनों के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेली जाएगी। यह टेस्ट सीरीज इस बार चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैचों की होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें