Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Australia beat England in 2nd ODI and seal the Womens Ashes ODI Series Alana King takes 4 Wicket

ऑस्ट्रेलिया ने जीती वुमेंस एशेज की वनडे सीरीज, 181 रन भी चेज नहीं कर पाई इंग्लैंड की टीम

  • ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वुमेंस एशेज की तीन मैचों की वनडे सीरीज को जीत लिया है। तीन में से टीम पहले दो मैच जीत चुकी है। दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम 181 रन भी चेज नहीं कर पाई और मैच 21 रन से हार गई।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 14 Jan 2025 12:49 PM
share Share
Follow Us on

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच एशेज सीरीज खेली जा रही है, जिसमें तीनों फॉर्मेट की सीरीज खेली जाती है। इस समय तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है और इस सीरीज को ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अपने नाम कर लिया है। वुमेंस एशेज के तीन मैचों में से पहले दो मैच मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने जीत लिए हैं। दूसरे मैच में इंग्लैंड की टीम 181 रन भी चेज नहीं कर पाई और मैच 21 रन से हार गई। मैच के साथ-साथ सीरीज भी टीम गंवा बैठी है, क्योंकि पहला मैच 4 विकेट से ऑस्ट्रेलिया ने ही जीता था। तीसरा मुकाबला सीरीज का 17 जनवरी को होबार्ट में खेला जाएगा।

इस मुकाबले की बात करें तो यह लो स्कोरिंग था। इंग्लैंड की टीम की कप्तान हीदर नाइट ने इस मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। कप्तान के फैसले पर गेंदबाज खरे उतरे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को 180 रन पर ढेर कर दिया। इसके बाद उम्मीद की जा रही थी कि इंग्लैंड की टीम सीरीज को बराबर कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 159 रन पर समेट दिया और 21 रनों के अंतर से जीत लिया। एलाना किंग ने 4 विकेट इंग्लैंड के चटकाए।

ये भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलियाई सीरीज के बाद BCCI सख्त, कोच-क्रिकेटर बीवी और गर्लफ्रेंड के साथ…

ऑस्ट्रेलिया की ओर से एलाना किंग के अलावा किम गर्थ ने 3 विकेट अपने नाम किए, जबकि 1-1 सफलता मेगन शूट और एश गार्डनर को मिली। इंग्लैंड की ओर से पांच बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार करने में सफल रहे। इनमें से एक बल्लेबाज ने 47 रन और एक ने 35 रन बनाए, लेकिन ये 181 के लक्ष्य के लिए कम पड़ गए। इंग्लैंड की टीम ने गेंदबाजी अच्छी की थी। 4 विकेट सोफी एक्लेस्टोन को मिले थे, जबकि 3 सफलता एलिस कैप्सी को मिली थीं। 2 विकेट लॉरेन बेल और एक विकेट लॉरेन फिलर को मिला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें