पर्थ टेस्ट मैच को बीच में छोड़ देंगे ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच, जानिए क्या है वजह
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच को ऑस्ट्रेलिया के असिस्टेंट कोच बीच में छोड़ने वाले हैं। पर्थ टेस्ट मैच से पहले ही डैनियल विटोरी आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए जेद्दाह पहुंच जाएंगे। वे एसआरएच के हेड कोच हैं।
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से पर्थ में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के इस पहले टेस्ट मैच के दौरान आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन होना है। इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया की टीम के असिस्टेंट और बॉलिंग कोच डैनियल विटोरी को पर्थ टेस्ट मैच बीच में ही छोड़ना पड़ेगा। माना ये जा रहा है कि वे पर्थ टेस्ट मैच से पहले ही जेद्दाह के लिए निकल जाएंगे, जहां 24 और 25 नवंबर को मेगा ऑक्शन होना है। डेनियल विटोरी इस समय सनराइजर्स हैदराबाद यानी एसआरएच के हेड कोच हैं।
डेनियल विटोरी एकमात्र ऐसे शख्स हैं, जो किसी नेशनल टीम के साथ फुल टाइम कोच हैं और साथ में आईपीएल जैसी बड़ी लीग में हेड कोच हैं। डेनियल विटोरी द हंड्रेड लीग में बर्मिंघम फॉनिक्स के हेड कोच भी हैं। आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के कारण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर भी पर्थ टेस्ट मैच की कमेंट्री छोड़ देंगे। पोंटिंग पंजाब किंग्स और लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं। इस तरह ये तीनों दिग्गज आईपीएल ऑक्शन की टेबल पर होंगे और टीम के लिए खिलाड़ी खरीदते नजर आएंगे।
ईएसपीएनक्रिकइंफो को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक प्रवक्ता ने बताया, "हम सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में डैन (डैनियल विटोरी) की भूमिका का बहुत समर्थन करते हैं। आईपीएल नीलामी में भाग लेने से पहले डैन पहले टेस्ट के लिए अंतिम तैयारी पूरी करेंगे। इसके बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के शेष मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।" विटोरी पहले भी कई सीरीज फ्रेंचाइजी टीमों के साथ बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया के लिए छोड़ चुके हैं, लेकिन पहली बार वे टेस्ट मैच के बीच में या शुरुआत में टीम का साथ छोड़ेंगे। विटोरी लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं। ऐसे में ये कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि वे एक बार फिर से एसआरएच को प्रमुखता देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।