AUS vs PAK: हारिस राउफ ने छीना कंगारुओं का चैन, ये अवॉर्ड जीतकर धोनी-रोहित के क्लब में मारी एंट्री
- पाकिस्तानी पेसर हारिस राउफ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में कातिलाना गेंदबाजी की। उन्हें प्लेयर ऑफ सीरीज अवॉर्ड से नवाजा गया। उन्होंने एमएस धोनी और रोहित शर्मा के क्लब में एंट्री की है।
पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पाकिस्तान ने रविवार को पर्थ में खेले गए आखिरी वनडे में कंगारुओं को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज हारिस राउफ ने सीरीज में कंगारुओं का चैन छीन लिया। उन्होंने कुल 10 विकेट चटकाए। राउफ ना सिर्फ दूसरे और तीसरे मैच में प्लेयर दो मैच चुने गए बल्कि प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने में भी कामयाब रहे। 31 वर्षीय पेसर ने यह अवॉर्ड जीतकर दिग्गज एमएस धोनी और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा के एक खास क्लब में एंट्री मारी है।
दरअसल, राउफ पिछले 10 वर्षों में ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर वनडे में प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने वाले पांचवें मेहमान क्रिकेटर बन गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान धोनी 2019 में जबकि साउथ अफ्रीका के डेविड मिलर और इंग्लैंड के जो रूट 2018 में यहां प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए। वहीं, मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित ने 2016 में ऑस्ट्रेलिया में यह अवॉर्ड जीता था। बता दें कि राउफ ने कंगारुओं के खिलाफ मेलबर्न में पहले वनडे में 67 रन देकर 3 शिकार किए। उन्होंने दूसरे मैच में 29 रन खर्च करने के बाद पांच विकेट लिए। पेसर ने तीसरे वनडे में 24 रन देकर दो विकेट लिए।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान की टीम ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराई वनडे सीरीज
राउफ ने प्लेयर द मैच और सीरीज अवॉर्ड जीतने के बाद कहा, ''यह बहुत मायने रखता है। हम पिछले कुछ महीनों से संघर्ष कर रहे थे। यह सीरीज पाकिस्तान और टीम दोनों के लिए बहुत अहम थी। यहां हमारा सपोर्ट करने आए सभी फैंस का शुक्रिया। दुनिया भर में हमारा समर्थन करने वाले सभी लोगों का धन्यवाद। हमने नेट्स में बहुत प्रैक्टिस की।'' राउफ ने ग्लेन मैक्सेल को तीनों मैच में अपना शिकार बनाया। गेंदबाज ने कहा, ''मैक्सी एक सुपरस्टार और एक लीजेंड हैं। मैंने बस उन्हें आउट करने की कोशिश की। भाग्यशाली रहा कि मैंने उन्हें सीरीज में तीन बार आउट किया।''
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।